Header Ads

Home Remedies for Sleep: अगर आप भी नींद न आने की समस्या से परेशान हैं, तो इससे राहत पाने के लिए करें ये घरेलू उपाय

नई दिल्ली। Home Remedies for Sleep: अच्छी नींद लेना हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही जरूरी होता है। यह हमारे शरीर और मस्तिष्क को आराम देती है और हमें ऊर्जा प्रदान करती है जो कि स्वस्थ जीवन जीने के लिये आवश्यक है। हमारे शरीर को कम से कम 7 से 8 घंटे की नींद की जरूरत होती है। लेकिन आज की भाग-दौड़ की जिंदगी में हम पर्याप्त नींद नहीं ले पाते हैं और आगे चलकर या हमारे लिए परेशानी का कारण बन जाती है। नींद हमारी धमनियों को प्रभावित करती है। पर्याप्त नींद न लेने से ब्लड प्रेशर, तथा हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या होने की अधिक आशंका रहती है और इससे हृदय पर भी बूरा असर पड़ता है। लेकिन घरेलू उपाय द्वारा आप इस समस्या से राहत पा सकते हैं। तो आइए हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे घरेलू उपाय के बारे में जिससे आप अच्छी नींद पा सकते हैं।

नींद आने के घरेलू उपाय

1. सरसों के तेल की मालिश करें :

रात में सोने से पहले पैरों को अच्छी प्रकार धोकर तलवों पर सरसों के तेल की मालिश करने से दिमाग शांत रहता है तथा नींद अच्छी आती है।

2. जायफल :

गर्म दूध का सेवन तो फायदेमंद है ही और अगर इसमें जायफल पाउडर मिलाकर पिएंगे तो अनिद्रा की समस्या भी दूर होगी। सोने से पहले एक कप गर्म दूध में जायफल का पाउडर मिलाकर पिएं। चाहें तो फलों के जूस में भी जायफल मिलाकर सोने से पहले इसे पिया जा सकता है।

3. इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल न करें :

बिस्तर पर जाने के बाद बहुत सारे लोग फोन, टीवी या लैपटॉप में लग जाते हैं। सोने से एक घंटे पहले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को खुद से दूर कर दें। यदि आपकी रात को आंख खुलती भी है तो आप फोन की जगह फ्लैश लाइट का इस्तेमाल करें। कमरे में जितना हो सके अंधेरा रखें। लाइट हमारे मस्तिष्क को उठाने का समय बताती है। यदि कमरे में मोबाइल या लैपटॉप की थोड़ी भी रोशनी होगी तो इससे मेलाटोनिन का उत्पादन बाधित होगा। साथ ही आपकी नींद उड़ जाएगी।

4. बादाम :

केले की तरह बादाम भी मैग्न‍िशयिम का बहुत अचछा स्त्रोत है। ये नींद को बढ़ावा देने के साथ ही मांस-पेशि‍यों में होने वाले खिंचाव और तनाव को कम करता है। जिससे चैन की नींद लेना आसान हो जाता है।

5. संगीत सुने :

अगर तनाव की वजह से नींद नहीं आ रही हो या फिर मन में घबराहट सी हो तब अपना मन पसंद संगीत सुनें या फिर अच्छा साहित्य या स्वास्थ्य से संबंधित पुस्तकें पढ़ें, ऐसा करने से मन में शांति का भाव आएगा, जो गहरी नींद में काफी सहायक होता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3FigQTe

No comments

Powered by Blogger.