Header Ads

Health Benefits of Chironji: अगर आप खुद को बीमारियों से बचाना चाहते हैं तो करें चिरौंजी का सेवन

नई दिल्ली। Health Benefits of Chironji: चिरौंजी एक तरह सूखा मेवा है। चिरौंजी में बहुत से विटामिन व खनिज पाए जाते है जो शरीर के लिए लाभदाययक होते है। चिरौंजी में बहुत से विटामिन सी, विटामिन B1, विटामिन B2 और नियासिन पाए जाते हैं। चिरौंजी के सभी भाग - बीज या नट्स, गुठली, फल, जड़, तेल और गम आंदि पारंपरिक दवाओं में इस्तेमाल होते आए हैं। चिरौंजी त्वचा की जलन, खुजली कम करते है। इसके अलावा चिरौंजी के तेल त्वचा संबंधित चकक्ते को दूर करने में मदद करता है। घावों को ठीक करने व सूजन को कम करता है। चिरौंजी में अच्छी मात्रा में एंटीसेप्टिक गुण मौजूद होता है। चिरौंजी सेहत से लेकर स्किन तक की तमाम समस्याओं को दूर करने में ये काफी उपयोगी है। जानिए चिरौंजी के औषधीय गुण के बारे में।

चिरौंजी खाने के स्वास्थ्य लाभ

  • सर्दी-जुकाम में भी इसका सेवन फायदेमंद होता है। इसे दूध के साथ पकाकर प्रयोग में लाने से इस तकलीफ में फायदा होता है।
  • एक रिसर्च में चिरौंजी के फायदों को ध्यान में रखते हुए कहा गया है कि ये शुगर की समस्या को दूर करता है और ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रित करता है।
  • चिरौंजी में कई विटामिन्स और मिनरल्स होते हैं। इसे लगाने से स्किन हेल्दी होती है और नेचुरल ग्लो आता है।
  • किसी को शारीरिक कमजोरी हो तो उसके लिए चिरौंजी खाना बहुत फायदेमंद होता है। यह शारीरिक कमजोरी को दूर करने के साथ ही क्षमता का विकास भी करता है।
  • कब्ज की समस्या में चिरौंजी औषधि के रूप में काम करती है। यह ड्राई फ्रूट कब्ज के लिए कारगर माना जाता है। इसका सेवन करने से पाचन तंत्र में मौजूद गन्दगी और विषाक्त पदार्थ भी दूर होते हैं। आंतों की अंदरूनी परत को साफ कर यह कब्ज की समस्या में राहत देता है। इसका नियमित सेवन कब्ज की समस्या को जड़ से खत्म कर सकता है। आप कब्ज की समस्या से बचने के लिए रोजाना रात को चिरौंजी का सेवन करें।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3GFzg1m

No comments

Powered by Blogger.