Header Ads

Home Remedies for Wrinkles: आइए जानें झुर्रियों से छुटकारा दिलाने वाले घरेलू नुस्खे के बारे में

नई दिल्ली। Home Remedies for Wrinkles: बढ़ती उम्र के साथ त्वचा पतली और रुखी होने लगती है। इससे लचीलापन कम हो जाता है और त्वचा खुद को डैमेज होने से नहीं बचा पाती है या डैमेज होने के बाद खुद रिकवर नहीं हो पाती है। इस वजह से झुर्रियां दिखाई देने लगती है। कभी चेहरे पर झुर्रियां आना ही बुढ़ापे का लक्षण माना जाता था, लेकिन आज के इस प्रदूषित वातावरण में अगर 20 - 30 साल की उम्र में भी आपके चेहरे पर झुर्रियां आ जाती हैं।

आप अपने चेहरे को झुर्रियों से आसानी से बचा सकती हैं। झुर्रियां बढ़ती उम्र का संकेत हैं, लेकिन आजकल की तनावभरी ज़िंदगी, प्रदूषण, केमिकल युक्त ब्यूटी प्रॉडक्ट्स आदि के कारण कई लोगों के चेहरे पर उम्र से पहले ही झुर्रियां नज़र आने लगती हैं। जानिए झुर्रियां से छुटकारा पाने के घरेलू नुस्खे के बारे में।

झुर्रियां से छुटकारा पाने के घरेलू नुस्खे

  • 1 टमाटर और संतरे का गूदा व आधे पपीते के गूदे में 1-1 टीस्पून गुलाबजल व ग्लिसरीन मिलाएं। 20 मिनट तक इस पेस्ट को चेहरे पर लगा रहने दें। सूखने पर चेहरा धो लें। यह पेस्ट आपको जवां निखार देगा।
  • विटामिन ए से भरपूर पपीते को पीसकर चेहरे पर लगाने से त्वचा में कसाव आता है और झुर्रियां कम हो जाती हैं।
  • 3-4 बड़े चम्मच दही को एक चम्मच जैतून का तेल में मिलाकर लगाए लेप। जैतून का तेल और खट्टी दही मिलाएं को बताए गए मिश्रण के मुताबिक मिलाएं इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर लगभग 20 मिनट के लिए छोड़ दें। अब इसे हल्के गुनगुने पानी से धुल लें ऐसा आप एक सप्ताह में दो बार करें और अपने चेहरे से झुर्रियों को अलविदा कहे।
  • केले को अच्छी तरह मसलकर उसमें थोड़ा-सा शहद मिलाएं। इसे पूरे चेहरे पर लगाएं. इससे झुर्रियां, महीन रेखाएं आदि कम होती हैं।
  • एक चम्मच नारियल तेल में एक चुटकी हल्दी पाउडर मिलाएं। इस पेस्ट को झुर्रियों पर लगाएं 20 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद पानी से धो लें। एक और तरीका है कि रात के सोने से पहले नारियल तेल से चेहरे की अच्छी तरह से मालिश करें और सुबह इसे धो लें। ऐसा करने से त्वचा हाइड्रेट रहती है और बारीक रेखाएं भी कम होती हैं।
  • झुर्रियों पर मुल्तानी मिट्टी सबसे ज्यादा असर करती है। यह त्वचा में कसाव लाती है और महीन रेखाओं को भी खत्म करती है। आप मुल्तानी मिट्टी लगाने से पहले उसे आधे घंटे के लिए भिगा दें। मिट्टी गल जाए तो उसमें खीरे का रस, टमाटर का रस और शहद मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। पर ध्यान रहे कि लेप लगाने के बाद बैठे या खड़े न रहें, बल्क‍ि लेट जाएं।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3FUuxIR

No comments

Powered by Blogger.