Header Ads

Home and natural remedies : घर पर कैसे करें बालों की डीप कंडीशनिंग

नई दिल्ली।यदि आपके बाल भी काफी रूखे और बेजान हो गए हैं । और आपको लगता है कि इन्हें पार्लर ट्रीटमेंट की जरूरत है तो एक बार रुक जाए और घर पर ही इसे डीप कंडीशनिंग देकर देखें । शायद आपके बाल में जान आ जाए । आज के इस आर्टिकल में आपको ऐसे जादुई घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं । जो आपके बालों को घर पर ही डीप कंडीशनिंग देकर आपके बालों को स्मूथ सिल्की और चमकदार बना देगी।

hina_on_hair.jpg

मेहंदी
बालों में मेहंदी लगाना बालों को डीप कंडीशनिंग देने का एक तरीका हो सकता है। हिना आपके बालों के लिए मैजिकल प्रोडक्ट है । समय-समय पर बालों में मेहंदी लगाने से एक हल्की साइनिंग बनी रहती है । साथ ही मेहंदी आपके बालों को सुलझा हुआ और स्मूथ बनाता है।

egg.jpg

अंडा
यदि आप अपने बालों को भरपूर प्रोटीन देना चाहते हैं । तो अंडा एक परफेक्ट स्रोत हो सकता है । आपको बस एक कच्चा अंडा लेना है इसे फैट कर अपने पूरे बालों पर लगा लें । 30 मिनट तक रखकर धो ले।

dahi.jpg

दही
दही का मास्क भी आपके बालों को चमकदार और सुलझा हुआ बना सकता है। हफ्ते में एक बार दही का मास्क लगाना आपके बाल के लिए बेहतर विकल्प होगा। बस दही में एक चम्मच नारियल का तेल मिला ले और इसे अपने हलके गीले बालों पर लगा ले।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3AXLSwJ

No comments

Powered by Blogger.