Header Ads

Belly Fat Types : जानें कितने तरह के होते हैं बेली फैट, और कैसे पा सकते हैं इससे छूटकारा

नई दिल्ली। पेट का फैट सबसे जिद्दी फैट होता है। इसे खत्म करने के लिए आपको बहुत स्ट्रिक्ट तरीके से अपनी डाइट और एक्सरसाइज को फॉलो करना पड़ता है । पर यह भी सच है कि हर एक्सरसाइज हर किसी के बेली पार्ट पर काम नहीं करेंगी। क्योंकि बेली फैट भी अलग-अलग तरह के होते हैं । और इनसे छुटकारा पाने का तरीका भी उसी हिसाब से अलग-अलग तरीके का होता है। आज के इस आर्टिकल में हम इसी विषय पर आपको जानकारी देने जा रहे हैं।

loose_belly.jpg

सबक्यूटेनियस फैट
इस तरह का फैट त्वचा के नीचे एकत्रित होता है। खासकर कमर, जांघ और कूल्हों पर। सबक्यूटेनियस फैट आपके शरीर की शेप को खराब कर देता है। ऐसे फैट को कम करने में काफी समय लगता है।
उपाय— इसके लिए आपको किसी ट्रेनर की सहायता से या किसी एक्सपोर्ट की सहायता से टारगेटेड एरिया पर काम करना होगा । कुछ ऐसी एक्सरसाइज करनी होगी जो टारगेट एरिया से फैट कम कर सके।

लोअर बेली फैट
इस तरह का फैट ज्यादातर महिलाओं को प्रभावित करता है। एक ही एक्सरसाइज हमेशा करना और वहीं डाइट का लंबे समय तक सेवन करने की वजह से लोअर बेली बल्ग बनने लगता है। इसकी वजह से आपके शरीर का ऊपरी हिस्सा सही शेप में होता है मगर शरीर के निचले हिस्से की शेप खराब हो जाती है।
उपाय— इसे ठीक करने के लिए आपको नियमित तौर पर अलग-अलग वायाम करने की जरूरत है। साथ ही अपने डाइट में भी बदलाव करने की जरूरत है। अपने फैट के अनुसार आपको अपने डाइट में कैलोरी और प्रोटीन फैट सब को ऐड करना है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3Eoos5O

No comments

Powered by Blogger.