Header Ads

अच्छी सेहत के लिए बड़े काम के हैं हेल्थ गैजेट्स, अलर्ट देकर बचा रहे जान

अनियंत्रित धड़कन (एट्रियल फिब्रिलेशन) के कारण होने वाले हार्ट अटैक से दुनियाभर में हर वर्ष लाखों लोगों की मृत्यु होती है। हृदय से जुड़ी ऐसी समस्याओं की जांचें तो महंगी हैं, लेकिन इन्हें गैजेट्स की मदद से आसान तरीकों से डिटेक्ट किया जा रहा है।

 

ये हैं खासियत
ये वियरेबल प्रोडक्ट्स 7500 से भी अधिक शारीरिक व व्यावहारिक संकेतों को रिकॉर्ड कर सकते हैं।
वियरेबल्स व एआइ, समय पूर्व निदान, व्यक्तिगत उपचार, गंभीर रोगों का प्रबंधन जैसे तीन बड़े तरीकों से हैल्थकेयर में बदलाव ला रहे हैं।

 

किसी बुजुर्ग का संतुलन बिगडऩे पर सेंसर शुरुआत में ही अलर्ट दे देता है।
स्मार्ट रिंग माहवारी से जुड़े संकेत देकर गर्भधारण करने में मदद कर सकती है।

 

लगातार मॉनिटरिंग
स्मार्ट व एडवांस्ड वियरेबल्स हार्ट रेट को हर समय मॉनिटर करते हैं। एट्रियल फिब्रिलेशन के मामलों में अनियमित हार्ट रेट को तुरंत डिटेक्ट कर लेते हैं। ये शॉक देकर सामान्य भी करते हैं।

 

प्रोफेशनल्स का अपना महत्त्व
हालांकि इससे हैल्थकेयर प्रोफेशनल्स का महत्त्व कम नहीं होता, बल्कि स्मार्ट वियरेबल प्रोडक्ट्स तक सही समय पर सही जानकारी पहुंच जाती है। इससे इलाज में आसानी होती है।

 

इस तरह समझें
एक जर्मन ट्रायल के अनुसार, स्मार्ट वियरेबल्स का इस्तेमाल करने वाले हृदय रोगियों की मृत्यु दर में कमी आई। साथ ही उन्हें अस्पताल में अपेक्षाकृत एक तिहाई दिन कम बिताने पड़े। इसी तरह एक हजार कदम (0.7 किमी.) और चलने से मृत्यु दर में 6-36त्नकमी आती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/kniQ1PJ

No comments

Powered by Blogger.