Header Ads

World Blood Donor Day: ब्लड डोनेट करने से हार्ट अटैक का खतरा होता है कम! मिलते हैं और भी गजब के फायदे

'रक्तदान' को हमेशा से ही सबसे बड़ा दान कहा गया है। ऐसा कहा जाता है कि बल्ड डोनेशन से आप सिर्फ दूसरों की जान ही नहीं बचाते हैं बल्कि आप अपनी सेहत को भी फायदा पहुंचाते हैं। ब्लड डोनेट करने के कई फायदे हैं। इससे आपका स्ट्रेस कम होता है। आप इमोशनली फिट रहते हैं। साथ ही आपको किसी भी तरह की नेगेटिव फीलिंग्स नहीं आती है। सबसे अच्छी बात यह है कि ब्लड डोनेटे करने से हार्ट अटैक का खतरा भी टला रहता है साथ दिल से जुड़ी बीमारी आपसे कोसों दूर रहेगी। एक सबसे शानदार और अच्छी बात यह है कि ब्लड डोनेट करने से आपका खून गाढ़ा नहीं होता क्योंकि खून गाढ़ा होना ही किसी भी बीमारी की शुरुआत है।

यह भी पढ़ें- Yoga for weight loss: सुबह के 5 योगासन वजन घटाने के लिए हैं बेहद असरदार, मिलेंगे गजब के फायदे

blood_donation.jpg

लोगों में ब्लड डोनेट करने को लेकर ऐसी मानसिकता बनी हुई है कि लोग रक्तदान करने के बाद कमजोर हो जाते हैं। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं होता। डॉक्टर के अनुसार ब्लड डोनेट करने से किसी भी तरह का नुकसान तो नहीं है बल्कि फायदे बहुत हैं। इससे हार्ट फेलियर और हार्ट अटैक का खतरा कम हो जाता है। डॉक्टर के मुताबिक 18-55 साल के उम्र वाले कोई भी हेल्दी व्यक्ति ब्लड डोनेट कर सकता है। इसके कोई भी साइडइफेक्ट्स नहीं है। जैसे ही आप ब्लड डोनेट करते हैं। कुछ घंटों के अंदर ही शरीर नया ब्लड बना लेती है। तो इस तरह से आपके शरीर में नया ब्लड भी बन जाता है और बल्ड गाढ़ा होने से भी बचा रहता है। हालांकि यह भी सच है कि रेड ब्लड सेल्स बनने में 3-6 महीने का समय लग जाता है। इसलिए हर 6 महीने पर ही ब्लड डोनेट करना चाहिए।

 

यह भी पढ़ें-Herbal Tea: सुबह सिर्फ एक कप हर्बल टी, एक साथ इन खतरनाक बीमारियों को कहें बाय-बाय

blood.jpg

कार्डियोवैस्कुलर रहता है ठीक
डॉक्टर के मुताबिक जो व्यक्ति हर 6 महीने पर ब्लड डोनेट करते हैं उन्हें दिल संबंधी बीमारी होने का खतरा बेहद कम रहता है। डॉक्टर के मुताबिक ब्लड डोनेट करने से कार्डियोवैस्कुलर एकदम ठीक रहता है। खासकर कोई भी पुरुष अगर साल में एक से 2 बार भी ब्लड डोनेट करता है तो उनके बल्ड में आयरन की मात्रा कम करने में मदद मिलती है। जिससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा कम होता है।

यह भी पढ़ें- Slow down aging : वैज्ञानिकों का दावा, कहा - बढ़ती हुई उम्र को रोका जा सकता है, जानिए कैसे

खून होता है पतला
ब्लड डोनेट करने से खून का गाढ़ापन कम होता है। साथ ही दिल से जुड़ी बीमारी का खतरा भी कम हो जाता है। साल 2013 की स्टडी के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति रेग्युलर ब्लड डोनेट करता है तो उसके शरीर में कॉलेस्ट्रोल और लो डेंसिटी लिपोप्रोटीन कोलेस्ट्रोल का लेवल कम होता है। जिससे कार्डियोवस्क्युलर डिजीज यानी दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा बेहद कम हो जाता है। जो व्यक्ति आदमी या औरत साल में एक या दो बार ब्लड डोनेट करते हैं तो उनका खून भी गाढा नहीं होता जिससे दूसरी बीमारी नहीं पनप पाती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/V3jIpEZ

No comments

Powered by Blogger.