Header Ads

High cholesterol Sign: पुरुषों को जब दिखने लगें खुद में ये 2 संकेत, समझ लें नसों में जमी वसा हो चुकी है खतरनाक

धमनियों में जब मोम जैसा लिसलिसी वसा जमने लगती है तब हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या होती है। हालांकि, कोलेस्ट्रॉल जब नसों में जमता है तो उसके प्रारंभिक संकेत कभी नहीं दिखते। इसके लक्षण तभी नजर आते हैं जब ये बहुत ज्यादा बढ़ जाता है और उससे नसों में दिक्कत शुरू हो जाती है।

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से नसों में खून का प्रवाह प्रभावित होने लगता है। धमनियां सकरी हो जाती हैं और तब शरीर के अन्य अंगों में ब्लड आसानी से नहीं पहुंच पाता। वहीं हार्ट पर भी ब्लड पंप करने का प्रेशर बढ़ जाता है। तो चलिए आज आपको बताएं कि अगर पुरुषों में कोलेस्ट्रॉल हाई होता है तो कौन से दो लक्षण नजर आते हैं।

पुरुषों में नजर आते हैं ये दो लक्षण
नपुंसकता और त्वचा पर पीलापन पुरषों में हाई कोलेस्ट्रॉल का संकेत देती है।

नपुंसकता-Impotence
हाई कोलेस्ट्रॉल होने पर पुरुषों में नपुंसकता का संकेत मिलने लगता है। रक्त का प्रवाह जननांगों तक पहुंच नहीं पाता और इस कारण तनाव की कमी रहती है। वहीं, मानसिक इच्छा भी कम होने लगती हैं, क्योंकि ब्लड फ्लो कम हो जाता है। वहीं, तनाव, चिंता भी बढ़ती है। अगर लंबे समय तक ऐसा महसूस हो तो समझ लेना चाहिए कि धमनियां सकरी हो गई हैं।

स्किन का पीला पड़ना- Yellowish Skin
क्योंकि नसों में ब्लॉकेज ज्यादा होती है, इसलिए ब्लड सर्कुलेनश प्रभावित होता है और स्किन पीली पड़ने लगती है। ये समस्या पुरुषों और महिलाओं दोनों में दिख सकती है।

बोस्टन मेडिकल ग्रुप की रिपोर्ट के अनुसार बैड कोलेस्ट्रॉल के ये दो लक्षण बेहद गंभीर होते हैं। ये लक्षण बताते हैं कि हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा मंडरा रहा है।

डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल सामान्य जानकारी प्रदान करते हैं। इन्हें आजमाने से पहले किसी विशेषज्ञ अथवा चिकित्सक से सलाह जरूर लें। 'पत्रिका' इसके लिए उत्तरदायी नहीं है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Y870scX

No comments

Powered by Blogger.