Header Ads

धुंधला दिखना और चक्कर आना भी है लो बीपी का लक्षण, बीमारी में शरीर देता है ये भी संकेत

हाई बीपी की तरह ही लो बीपी भी कम खतरनाक नहीं होता। लो बीपी और हाई बीपी के प्रारंभिक संकेत बिकुल अलग होते हैं। आज यहां आपको लो बीपी के उन संकेतो के बारे में बताने जा रहे हैं जो, शरीर संकेतों के जरिये देता रहता है।

ब्लड प्रेशर का बढ़ना और घटना दोनों ही खतरनाक है। हाई बीपी को लेकर लोग जागरुक रहते हैं, लेकिन लो बीपी के खतरों से लोग अनजान होते हैं और यही कारण है कि लोग शरीर के संकेतों को सामान्य समझ कर
तो चलिए जानें कि लो बीपी के वो कौन से संकेत हैं जिन्हें कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
चक्कर आना
अगर आपका ब्लड प्रेशर कम हो रहा है तो आपको चक्कर आ सकते हैं। अगर आपको लगातार इस तरह की परेशानी रहती हैं तो फौरन डॉक्टर को दिखाकर समाधान निकालें।

एकाग्रता में कमी होना
लो ब्लड प्रेशर के मरीज़ों को ध्यान केंद्रित करने में भी दिक्कत होती है। इस लक्षण को पहचानना कई बार थोड़ा मुश्किल होता है।
सांस लेने में दिक्कत होना
लो ब्लड प्रेशर की समस्या होने पर सांस की गति में भी बदलाव आ जाता है। मरीज को सांस लेने में भी दिक्कत होती है।

low_blood_pressure_fainting.jpg

बेहोशी आना
जिन लोगों का बीपी कम होता है उन्हें बेहोशी हो सकती है। आप भी इस तरह के लक्षण खुद में महसूस करते हैं तो फौरन अपना ब्लड प्रेशर चेक कीजिए और तुरंत उपचार करें।
वोमिटिंग होना
कई बार कुछ मरीज़ों के साथ ऐसी परेशानी देखी जाती है कि उनका ब्लड प्रेशर कम होने पर उनको वोमिटिंग की समस्या होती है। इस लक्षण को भी नजर अंदाज नहीं करें।

low_blood_pressure_blurred_vision.jpg

धुंधला दिखना
जिन लोगों का ब्लड प्रेशर कम होता है उनकी दृष्टि भी कमजोर हो जाती है। अगर आप भी इस तरह के लक्षण खुद में महसूस कर रहे हैं तो तुरंत एलर्ट हो जाएं।
थकान रहना
अगर आपको बिना काम किए भी थकान रहती है तो आप लो ब्लड प्रेशर के शिकार हो सकते हैं।

low_blood_pressure_.jpg

लो बीपी से बचाव के उपाय

  1. नमक का सेवन करें। नमक का सेवन करने से बीपी को कंट्रोल किया जा सकता है।
  2. एक गिलास पानी में एक नींबू निचोड़ कर आधा चम्मच नमक मिलाकर उसका सेवन करें।
  3. बीपी को सामान्य करने के लिए इलेक्ट्रोल का घोल बनाकर पीएं।
  4. अगर बीपी कंट्रोल में लाना चाहते है तो आप एक कप कॉफी पी सकते हैं।
  5. चॉकलेट भी आपके ब्लड प्रेशर को कंट्रोल कर सकती है।
    (डिस्क्लेमर: आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/lqYtFsu

No comments

Powered by Blogger.