Header Ads

Ovarian Cancer: ओवेरियन कैंसर के लक्षण पहचानकर हो जाएं सावधान

ओवेरियन कैंसर महिलाओं में होने वाला कैंसर है। ओवेरियन यानी गर्भाशय कैंसर होने पर गर्भाशय में छोटी-छोटी गांठ बन जाती है। ओवेरियन कैंसर के कारण गर्भाशय और ट्यूब क्षतिग्रस्त हो सकते हैं। यदि समय रहते ओवेरियन कैंसर का पता ना चले, तो यह शरीर के अन्य हिस्सों में भी फैल सकता है। शुरुआत में ही इस कैंसर के लक्षणों का पता करके इलाज शुरू करवाया जा सकता है। लेकिन समस्या यह है कि ओवेरियन कैंसर के लक्षण काफी सामान्य होते हैं, जिससे आमतौर पर महिलाएं इसे गंभीरता से नहीं लेती हैं। और धीरे-धीरे यह कैंसर बढ़कर जानलेवा हो सकता है। ऐसे में जरूरी है कि ओवेरियन कैंसर के लक्षणों के बारे में पहले से ही जानकारी हो। तो आइए जानते हैं ओवेरियन कैंसर के लक्षण...

ओवेरियन कैंसर के लक्षण

1. अनियमित महावारी
आजकल की अस्त-व्यस्त जीवन शैली और अपर्याप्त पोषण के कारण कुछ महिलाओं को अनियमित पीरियड्स की समस्या हो सकती है। लेकिन यदि आपको लंबे समय से अनियमित महावारी, ब्लीडिंग अधिक और कई दिनों तक होने या फिर कमर और पेल्विक एरिया में दर्द जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं, तो आप एक बार ओवेरियन कैंसर की जांच अवश्य करा लें।

 

irregular-periods.jpg

यह भी पढ़ें: शरीर में पोटैशियम का स्तर कम होने के लक्षण और इन चीजों के सेवन से...

2. यूरिन संबंधी समस्याएं
ओवेरियन कैंसर के लक्षणों में बार-बार पेशाब आना पेशाब करते समय जलन और दर्द का अनुभव होना आदि भी शामिल हैं। लेकिन सामान्य तौर पर महिलाएं इन लक्षणों को यूरिन संक्रमण समझ लेती हैं। लेकिन बीमारी चाहे कुछ भी हो, इन लक्षणों के दिखने पर जांच अवश्य करा लें।

urine.jpg

3. पेट का फूला रहना
वैसे तो आजकल खराब खान-पान के कारण ब्लोटिंग की समस्या आम बात हो गई है। परंतु यदि आपको अक्सर ही पाचन संबंधी एसिडिटी या गैस जैसी पाचन संबंधी समस्याएं रहती हैं, तो इसे बिल्कुल भी हल्के में ना लें, क्योंकि यह ओवेरियन कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। आए दिन यह समस्या रहने पर महिलाएं अपने चिकित्सक से जांच अवश्य कराएं।

2a9bf84ddb66eb817a29b94eeefffd6e.jpg

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/gLrEn5A

No comments

Powered by Blogger.