Header Ads

Curry Leaves Benefits: जानिए करी पत्ता के सेवन से होने वाले इन फायदों के बारे में, कई बीमारियां भी होती हैं दूर

करी पत्ता सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा बेहतरीन होता है ये कई प्रकर के पोषक तत्वों से भरपूर होता है.इसका यदि आप रोजाना सेवन करते हैं तो पेट से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में ये मदद करता है, इसलिए आपको करी पत्ता का सेवन रोजाना जरूर करना चाहिए। इसका सेवन आमतौर पर खाने के स्वाद और महक को बढ़ाने के लिए किया जाता है लेकिन क्या आपको ये पता है इसके इस्तेमाल से न केवल आपके खाने का स्वाद बढ़ता है बल्कि कई बीमारियों को दूर रखने में भी ये मददगार होता है। इसलिए जानिए कि यदि आप करी पत्ते का सेवन करते हैं तो इससे शरीर को कौन-कौन से लाभ मिलते हैं।

पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है
यदि आ पाचन तंत्र को मजबूत बना के रखना चाहते हैं तो आपको करी पत्ता का रोजाना सेवन जरूर करना चाहिए, इसके सेवन से आपकी इम्युनिटी बूस्ट होती जाती है, वहीं ये पेट से जुड़े अनेकों दिक्कतों को दूर करने में भी बहुत ही ज्यादा मददगार होते हैं, इसलिए पाचन तंत्र की मजबूती के लिए आपको रोजाना करी पत्ते का सेवन जरूर करना चाहिए।

वीकनेस को दूर करने में होता है मददगार
यदि अक्सर आपके शरीर में वीकनेस की समस्या बनी रहती है तो आपको करी पत्ता का सेवन रोजाना करना चाहिए, इसके सेवन से आप स्वस्थ बने रहते हैं वहीँ आपके बॉडी से वीकनेस भी दूर हो जाती है, आप इसके पत्तों के जूस को लें और एक गिलास रोजाना इसका सेवन नींबू के साथ करें। इसके सेवन से शरीर में वीकनेस की समस्या दूर हो जाएगी वहीं ये आपको स्वस्थ बना के रखने में भी मदद करता है।

यह भी पढ़ें: बढ़ते वजन से हैं परेशान तो अपना सकते हैं इन जड़ी बूटियों को

लिवर को बनाता है स्वस्थ
यदि आप लिवर को स्वस्थ बना के रखना चाहते हैं तो आपका करी पत्ता का सेवन जरूर करना चाहिए, इसके पत्तों के सेवन से आपके पेट से जुड़ी कई बीमारियां दूर हो जाएंगी , वहीं ये फैटी लिवर के जैसी अन्य समस्याओं को दूर करने में भी असरदार होता है, इसके रोजाना सेवन से लीवर की सेहत दिन-प्रतिदिन स्वस्थ होती जाती है, इसलिए यदि आप स्वस्थ रहना चाहते हैं तो आपको करी पत्ता का सेवन फायदा पंहुचा सकता है।

वेट लॉस में करता है मदद
यदि आप वजन को कम करने कि सोंच रहे हैं तो आपको करी पत्ता का सेवन जरूर करना चाहिए, इसके सेवन से आपका वेट कंट्रोल में रहता है, वहीं ये पेट में जमी एक्स्ट्रा फैट को बर्न भी कर देता है, यदि आप वजन को कम करना चाहते हैं तो करी पत्ता का सेवन तो करें ही वहीं इसका जूस भी वजन कम करने में असरदार होता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Xt4xlT5gI

No comments

Powered by Blogger.