Header Ads

क्या आपके जड़ते बाल दे रहें हैं अपको कोरोना और ओमीक्रोन के संकेत

नई दिल्ली। एक नए शोध के अनुसार अगर अचानक से आपके बालों के झड़ने के गति में तेजी आई है। और आपके अनगिनत बाल जा रहें हैं तो हो सकता है की आप ओमिक्रोंन से प्रभावित हो रहें हो। रिपोर्ट के अनुसार, यूके की पहली आधिकारिक रिपोर्ट से पता चला कि ओमिक्रॉन के साथ अस्पताल में भर्ती होने का जोखिम डेल्टा की तुलना में 50 से 70 प्रतिशत कम है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बार-बार कहा है कि कोविड बूस्टर ओमिक्रॉन से रक्षा करते हैं और महामारी से बचने का सबसे अच्छा मौका देते हैं।

यह भी पढ़े-क्या आरएनए वैक्सीन नही जनरेट करता है जेनिटिक मोडिफिकेशन

Amla Pack For Hair Growth: बालों के टूटने से हैं परेशान, तो अपना सकते हैं इन आसान से टिप्स को

हालांकि बालों का झड़ना एक अत्यंत महत्वपूर्ण कोविड लक्षण नहीं है। दुनिया भर के डॉक्टरों के अनुसर ओमिक्रॉन के कम से कम आठ प्रारंभिक चेतावनी संकेतों पर भी प्रकाश डाला है। जिन्हें आपको कभी भी अनदेखा नहीं करना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि ये बीमारी के संपर्क में आने के लगभग दो दिनों के बाद से जल्दी और काफी जल्दी आ जाते हैं।

ओमिक्रॉन के सबसे अधीक दिखने वाले लक्षण
खुरदुरा गला
पीठ के निचले हिस्से में दर्द
बहती नाक
सिरदर्द
थकान
छींकना
रात का पसीना
शरीर में दर्द

कौन से जांच है ओमिक्रोंन के लिए जरुरी
रैपिड ऐंटिजन टेस्ट जब पॉजिटिव रिजल्ट देते हैं तो वो पूरी तरह विश्वसनीय होते हैं, लेकिन उनका निगेटिव रिजल्ट अक्सर फर्जी होता है। इस कारण आरटीपीसीआर टेस्ट को कोविड के लिहाज से सबसे ज्यादा भरोसेमंद माना जाता है। आप चाहे रैपिड ऐंटिजन या फिर आरीटपीसीआर, किसी भी टेस्ट में पॉजिटिव आ गए तो आपको पहला कदम यह उठाना चाहिए कि आप खुद को सबसे अलग कर लें और किसी डॉक्टर से संपर्क करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3G60z4g

No comments

Powered by Blogger.