Header Ads

लौकी और इसके जूस स्वास्थ के लिए होते हैं बेहद फायदेमंद जाने इसके फायदे और उपयोग का तरीका

38-bottle-gourd-1622118261-lb.jpg

नई दिल्ली : लौकी का सेवन शरीर को तरोताजा बनाए रखने का काम कर सकता है। लौकी में पाया जाने वाला फाइबर कब्ज और बवासीर की समस्या को दूर करने के लिए मददगार साबित हो सकता है । लौकी शरीर के दर्द और सूजन से राहत दिलाने का काम कर सकती है । कुछ शोध से यह भी पता चला हैं कि लौकी का रस अनिद्रा और मिर्गी के इलाज में भी फायदेमंद होता है। इसलिए  लौकी के जूस को सेहत के लिए अच्छा माना जा सकत है।

लौकी से स्वास्थ से होने वाले फायदे

1. वजन कम करने के लिए

लौकी का सेवन कर वजन को कम किया जा सकता है। लौकी को फाइबर का अच्छा स्रोत माना गया है। साथ ही इसमें वसा की मात्रा न के बराबर होती है  जो खाने को पचाने के साथ-साथ शरीर में ऊर्जा को बनाए रखने का काम करते हैं। इससे भूख कम लगती है जिस कारण आपका वजन कम हो सकता है । इसके सेवन के साथ नियमित व्यायाम भी जारी रखे।

2. पाचन क्रिया के लिए
लौकी का जूस के फायदे में आपके पाचन तंत्र को ठीक करना भी शामिल है। एक शोध में पाया गया है कि फाइबर भोजन को पचाने में सहायक होता है। लौकी में फाइबर की मात्रा पाई जाती है, जो आपके पाचन तंत्र को  फायदा पहुंचाने का काम कर सकता है । लौकी में कैलोरी कार्बोहाइड्रेट की मात्रा बहुत कम पाई जाती है साथ ही पानी की मात्रा ज्यादा होती है और यह आसानी से डाइजेस्ट हो सकती है। इसलिए बीमारी की अवस्था में या पाचन संबंधी परेशानी होने पर लौकी का ही सेवन किया जाता है। लौकी के अलावा लौकी के जूस का सेवन भी किया जा सकता है। लौकी का जूस शरीर को ठंडक प्रदान कर सकता है और इसके अल्कलाइन कंटेंट से एसिडिटी की परेशानी कम हो सकती है।

3. ह्रदय के लिए लौकी के फायदे

एक रिसर्च के अनुसार लौकी को ह्रदय के लिए आयुर्वेद और वैकल्पिक चिकित्सा के रूप में उपयोग किया जा सकता है । लौकी के सेवन से आपके रक्त लिपिड का स्तर संतुलित हो सकता है जो दिल के लिए फायदेमंद होता है। इसमें एंटीहाइपरलिपिडेमिया  एंटीहाइपरग्लाइसेमिक और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो शरीर को लाभ पहुंचाने का काम कर सकते हैं। डॉक्टरों की मानें तो सुबह खाली पेट लौकी के जूस का सेवन लाभदायक हो सकता है।

4. मधुमेह के लिए
लौकी को मधुमेह के इलाज के लिए घरेलू उपचार के रूप में उपयोग किया जाता है। लौकी में एंटी डायबिटीज गुण पाए जाते है, जो रक्त में ग्लूकोज को कम करने का काम करता है। साथ ही लौकी इंसुलिन सीरम को बढ़ाने में भी मदद करती है। इससे मधुमेह को दूर रखने में सहायता मिलती है ।

5. यूरिन ट्रैक्ट इन्फेक्शन के लिए

एक शोध में देखा गया कि लौकी के उपयोग से यूरिनरी डिसऑर्डर से जुड़ी समस्याओं को ठीक किया जा सकता है। यूरिनरी डिसऑर्डर में से एक यूरिन ट्रैक्ट इंफेक्शन यूटीआई भी है । लौकी में विटामिन ए विटामिन बी विटामिन सी आयरन और मिनरल अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं। साथ ही लौकी के बीज में एंटीबायोटिक गुण भी पाए गए हैं जो यूरिन ट्रैक्ट इन्फेक्शन के समस्या से निजात दिलाने में सहायक हो सकते हैं ।

लौकी का उपयोग 

1. लौकी की सब्जी बनाकर खाई जा सकती है।
2. लौकी का जूस निकाल कर पिया जा सकता है।
3. लौकी का हलवा बनाकर खाया जा सकता है।
कब उपयोग करें 
1. लौकी का जूस सुबह के समय पीना चाहिए।
2. आप दोपहर या रात में इसी सब्जी बनाकर खा सकते हैं

घर में लौकी का जूस बनाने का तरीका 

लौकी के रस का सेवन करने के लिए सबसे उचित समय सुबह का होता है। इस लेख में घरेलू तरीके से लौकी का जूस बनाने की विधि के बारे में जानेंगे।

सामग्री 
1. 2 मध्य आकर की लौकी
2. 15 से 20 पुदीने की पत्तियां
3. 1 बड़ा चम्मच जीरा
4. 2 से 3 बड़े चम्मच नींबू का रस
5. 2 छोटे टुकड़े अदरक
6. नमक आवश्यकतानुसार
बनाने की विधि 
1. लौकी और अदरक को अच्छे से धोकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
2. फिर सभी कटी हुई सामग्रियों को पुदीने व नमक के साथ मिक्सर में डालकर जूस बना लें।
3. ऊपर से नींबू के रस की कुछ बूंदें मिक्स कर दें।
4. आपका जूस पूरी तरह से तैयार है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/32kgwF3

No comments

Powered by Blogger.