Header Ads

Soup in Winter: आइए जानते हैं सर्दियों में सूप पीना आपके स्वास्थ्य के लिए कितना फायदेमंद होता है

नई दिल्ली। Soup in Winter: सर्द मौसम से बचने के लिए हम सभी खुद को गर्म रखने के हर संभव प्रयास करते हैं। सूप की गर्म तासीर गर्म होते हैं। सर्दी के मौसम में गर्मागर्म सूप पीना न केवल आपको गर्मी का एहसास कराएगा, बल्कि इम्युनिटी को बढ़ाने के साथ ही आपको स्वस्थ भी रखेगा। अक्सर, जब लोग बीमार पड़ते हैं, तो सूप पीते हैं लेकिन हेल्दी रहना चाहते हैं, तो हर दिन सूप का सेवन करें। सूप में विटामिन्स, प्रोटीन, एंटी-ऑक्सीडेंट्स और मैग्नीशियम जैसे कई गुण होते हैं, जिससे आप सर्दी-जुकाम के साथ कैंसर जैसी बीमारियों से भी बचे रहते हैं। आप अपनी पसंद के मुताबिक, टमाटर, मशरुम, मिक्स वेज, कद्दू, पालक का सूप आदि का सेवन कर सकते हैं। आप सूप को और हेल्दी, टेस्टी बनाने के लिए काली मिर्च और नींबू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: सर्दियों में जरूर पिएं अश्वगंधा की चाय जो बीमारियों से बचाने में आपकी मदद करता है

सूप पीने के फायदे :

शरीर को गर्म रखने में मददगार :

यह आपको गर्म रखने में मदद करता है, आमतौर पर सूप का सबसे ज्यादा सेवन शरीर को गर्म रखने के लिए सर्दियों में किया जाता है। क्योंकि इसको हमेशा गर्मागर्म ही पिया जाता है। सूप पीने से शरीर गर्म होने के साथ पानी का स्तर भी बरकरार रहता है।

सर्दी जुकाम :

सर्दी व ठंड से बचने के लिए गर्मागर्म सूप बेहद कारगर उपाय है। इसके अलावा जुकाम होने या गला खराब होने की स्थिति में भी कालीमिर्च मिला हुआ सूप पीने से बहुत जल्दी आराम होता है।

हड्डियों को मजबूत रखता :

इसमें विटामिन के और कैल्शियम होता है, जो हड्डियों को मजबूत रखता है। जब शरीर में लाइकोपीन की कमी होती है, तो हड्डियों पर तनाव बढ़ता है और हड्डियां कमजोर होने लगती हैं। ऐसे में टमाटर का सेवन अधिक करना चाहिए, क्योंकि लाइकोपीन कई बीमारियों से दूर रखने में मदद करता है।

यह भी पढ़े: जानिए काले अंगूर खाने के फायदे जो आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक होते है

कमजोरी करें दूर :

शरीर में कमजोरी महसूस होने पर सूप का सेवन करना बहुत लाभदायक होता है। यह कमज़ोरी तो दूर करता ही है, साथ ही प्रतिरक्षा तंत्र को भी और अधिक मजबूत करने में मदद करता है। यह बुखार, शारीरिक दर्द, सर्दी-जुकाम जैसी परेशानियों से लड़ने में मदद भी करता है। इसके अलावा तबियत खराब होने पर सूप के सेवन से किसी प्रकार की कोई परेशानी भी नहीं होती।

भूख बढ़ना :

अगर आपको भूख नहीं लगती या कम लगती है, तो सूप पीना बहुत अच्छा विकल्प है। क्योंकि इसे लेने के बाद धीरे-धीरे भूख खुलने लगती है और भोजन के प्रति आपकी रूचि भी बढ़ती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3r8mcft

No comments

Powered by Blogger.