Header Ads

PCOS Diet: पीसीओएस के लक्षणों को कम करना है, तो ऐसी होनी चाहिए आपकी डाइट

नई दिल्ली। PCOS Diet: पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम यानी पीसीओएस की समस्या हार्मोनल असंतुलन के कारण होती है। ऐसे में इस बीमारी के लक्षणों को कम करने के लिए अपने खान-पान पर ध्यान देना बेहद आवश्यक हो जाता है। सही जीवनशैली और संतुलित आहार अपनाकर इस बीमारी के लक्षणों को काफी हद तक कम किया जा सकता है। तो आइए जानते हैं पीसीओएस से ग्रस्त महिलाएं किन चीजों को अपने आहार में जरूर शामिल करें...

जिन महिलाओं को पीसीओएस की समस्या है, उन्हें ओमेगा-3 फैटी एसिड से युक्त चीजों को खाने की सलाह दी जाती है। इसके लिए वे महिलाएं अलसी के बीज, चिया के बीज, ट्यूना, सालमन फिश, मैकेरेल मछली, अखरोट तथा स्टर्गन, सार्डिन मछली, ऐवोकाडो, ऑलिव ऑयल आदि का सेवन कर सकती हैं।

omega_3.jpg

यह भी पढ़ें: छोटी सी लौंग है बड़े काम की, जानिए स्वास्थ्य लाभ

फाइबर युक्त आहार आपके शरीर में इंसुलिन नियंत्रण में मदद करते हैं। इसलिए ऐसे कार्बोहाइड्रेट वाले भोजन का सेवन करना चाहिए जिसमें फाइबर की उच्च मात्रा हो। ऐसे में आप फलों में तरबूज, पपीता, स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी, संतरा, अनार, सेब आदि का सेवन कर सकते हैं। वहीं सब्जियों में पालक, टमाटर, बार्ली, फूलगोभी, शिमला मिर्च, कद्दू, ब्रोकली तथा अनाज में दलिया, बाजरा, ज्वार, रागी, ब्राउन राइस, ओट्स। साथ ही उड़द दाल, छोले, राजमा, सोया बीन्स, अरहर, मसूर दाल आदि का सेवन कर सकते हैं।

high_fibre.jpg

पीसीओएस की समस्या में महिलाओं को एंटी-इन्फ्लेमेटरी फूड्स को अपने आहार में अवश्य शामिल करना चाहिए। क्योंकि इन्फ्लेमेशन यानी आंतरिक सूजन एवं जलन की समस्या भी पीसीओएस का हिस्सा है। इसके लिए आप अपने आहार में हल्दी, तेजपत्ता, रोजमेरी, काली मिर्च, अजवाइन, धनिया, सौंफ, अदरक, लौंग, थाइम, तथा ब्लैक और ग्रीन टी को भी शामिल कर सकती हैं।

kali_mirch.jpg

उच्च मात्रा में प्रोटीन से भरपूर डाइट एन्ड्रोजन और टेस्टोस्टेरॉन के स्तर को आपके शरीर में कम करने में मदद करती है। लेकिन आपको बता दें कि रेड मीट और ऐनिमल प्रोटीन में वसा की मात्रा अधिक होती है, जिससे इंसुलिन का स्तर बढ़ सकता है। इसलिए पीसीओएस से ग्रस्त महिलाएं ध्यान रखें कि अपने आहार में प्रोटीन इनटेक के लिए बिना चर्बी वाले प्रोटीन पर ही निर्भर रहें। वैसे पीसीओएस के लक्षणों को कम करने के लिए अपनी डाइट में आप अंडा, चिकन, टोफू, साल्मन मछली, सार्डिन कथा ट्यूना मछली, टर्की आदि को शामिल कर सकती हैं।

protien.jpg

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3cIwwT1

No comments

Powered by Blogger.