Header Ads

Natural Mosquito Repellents: इन उपायों से आपके आसपास भी नहीं भटकेंगे मच्छर

नई दिल्ली। Natural Mosquito Repellents: मच्छर काटने पर न केवल जलन और दर्द होता है, बल्कि ये डेंगू, मलेरिया जैसी कई गंभीर बीमारियां फैलाकर हमें बीमार कर सकते हैं। मच्छर केवल रात में ही परेशान नहीं करते बल्कि दिन में भी हमारे आसपास भटकते रहते हैं। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि मच्छरों से स्वयं को सुरक्षित कैसे रखा जाए। तो आइए जानते हैं जहरीले और बीमारियां फैलाने वाले मच्छरों को किन घरेलू उपायों से स्वयं से दूर रखा जा सकता है...

  • लैवेंडर
    लैवंडर मच्छरों को दूर भगाने का एक बेहतरीन तरीका है। लैवेंडर की तेज खुशबू के कारण मच्छर दूर भागते हैं। इसके लिए आप अपने कमरों में लैवेंडर रूम फ्रेशनर छिड़क सकते हैं। इससे ना तो मच्छर कमरे में ही घुसेगे और ना ही आपको काटेंगे।
lavender.jpg
  • नींबू और नीलगिरी तेल
    नींबू और नीलगिरी का तेल रात में ही नहीं बल्कि दिन में भी मच्छरों से बचने का दिन के वक्त मच्छरों से बचने का एक कारगर उपाय हो सकता है। इस उपाय को करने के लिए आप समान मात्रा में नींबू तथा नीलगिरी का तेल मिलाकर इस मिश्रण को अपने शरीर पर अच्छी तरह से लगा लें। इन दोनों तेलों के इस मिश्रण की महक इतनी तेज होती है, इससे मच्छर आपके आसपास भी नहीं भटकेंगे।
nilgiri_oil.jpg
  • नारियल तथा नीम का तेल
    हमारे बाल, त्वचा और सेहत के लिए तो नीम के ढेरों फायदों के बारे में आपने खूब पढ़ा होगा। लेकिन आपको बता दें कि मच्छर दूर भगाने के लिए भी नीम का इस्तेमाल किया जा सकता है। एक उपाय को करने के लिए आप समान मात्रा में नीम तथा नारियल का तेल लेकर इन्हें अच्छी तरह मिला लें और इस मिश्रण को अपने पूरे शरीर पर अच्छी तरह मल लें। यह मच्छरों को भगाने के लिए एक बहुत ही प्रभावी उपाय है, क्योंकि इस की महक काफी घंटों तक टिकी रहती है।
neem_oil.jpg
  • लहसुन का पानी
    लहसुन के पानी का इस्तेमाल भी मच्छरों के ढंग से बचने और उन्हें आसपास भटकने से रोका जा सकता है। जी हां, यह सत्य है कि लहसुन की महक से मच्छर दूर भागते हैं। इस घरेलू नुस्खे को करने के लिए आप लहसुन को पीसकर और इसे पानी में उबाल लें। अब इस पानी को अपने घर के सभी कमरों में छिड़क दें। इससे आपके आसपास तो क्या मच्छर आपके कमरों में भी घुसने की कोशिश भी नहीं करेंगे।
lehsun_pani.jpg
  • कपूर
    केमिकल युक्त मॉस्किटो रेपेलेंट और कॉयल आदि का इस्तेमाल करने से यह हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं। इससे बेहतर होगा कि आप अपने कमरों में कपूर जलाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। यह एक ऐसा प्राकृतिक घरेलू नुस्खा है, जो आपकी कमरों में से मच्छरों का नामो-निशान मिटा देगा।
kapoor.jpg

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3CZHe26

No comments

Powered by Blogger.