Header Ads

How To Get Rid of Lizard: अगर आप भी छिपकली से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आजमाएं ये घरेलू उपाय

नई दिल्ली। How To Get Rid of Lizard: हर इंसान चाहता है कि उसका घर साफ सुथरा रहे और कीड़े मकोड़ों और छिपकलियों का वहां नामों निशान न हो। लेकिन फिर भी छिपकलियां घर में घुस आती है। कुछ लोग इनसे डर जाते हैं तो कुछ लोगों को छिपकली देखकर घृणा हो जाती है। कुछ लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन आपको शायद मालूम न हो कि छिपकली कई तरह से सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है। इसका मल अगर खाने में चला जाए तो फूड पॉइजनिंग का खतरा होता है, वहीं धोखे से अगर छिपकली खाने में गिर जाए तो व्यक्ति की मौत भी हो सकती है। इसलिए जरूरी है कि छिपकली को घर से दूर रखा जाए। आइए जाने छिपकली से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय के बारे में।

छिपकली से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय

  • अंडे की गंध छिपकली को कभी पसंद नहीं आती, इसलिए जब भी आप अंडा खाएं तो इसे छिलकों को फेंकने की बजाय वहां रख दें जहां छिपकली आती है।
  • काली मिर्च एक ऐसा इनग्रेडिएंट है जो छिपकली को परेशान करता है और उनमें एक एलर्जीक रिएक्शन की वजह बनता है। आप घर पर ही काली मिर्च पाउडर को पानी में मिला लें और हर छिपकली वाले कोनों में इसका छिड़काव करें। आप काली मिर्च पाउडर के बजाय मिर्च के गुच्छे या लाल मिर्च पाउडर का भी उपयोग कर सकते हैं।
  • कॉफी पाउडर और कत्थे को मिलाकर एक गाढ़ा घोल बना लें। इसके बाद इसकी छोटी-छोटी गोलियां बनाकर उन जगहों पर रख दें, जहां छिपकली के होने की आशंका हो। कॉफी और कत्थे की गंध से या तो छिपकली मर जाएगी या फिर भाग जाएगी।
  • ठंडा पानी भी छिपकली भगाने में मदद कर सकता है। जब आपको कही छिपकली दिखे तो उसपर ठंडा पानी छिड़क दें। इससे वह भाग जाएगी।
  • लहसुन की कलियों को दरवाजे, खिड़कियों आदि पर रख दें। इससे छिपकली नहीं आएंगी।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3jTJwta

No comments

Powered by Blogger.