Header Ads

Home Remedies For Foot Blisters: पैरों में पड़ गए हैं छाले, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

नई दिल्ली। Home Remedies For Foot Blisters: बहुत से लोगों को मौसम परिवर्तन के कारण, नमी अथवा पानी में अधिक रहने या फिर नया जूता पहनने पर पैरों के तलवों अथवा उंगलियों के बीच छाले होने की समस्या हो जाती है। जिससे व्यक्ति का चल-फिर पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप निम्न घरेलू उपायों को आजमा सकते हैं...

1. ऐलोवेरा जैल
एलोवेरा जैल का उपयोग छालों की खुजली, दर्द, और जलन को कम करके ठंडक पहुंचाता है। संक्रमण से बचने के लिए एलोवेरा जैल को आप घाव और छालों पर लगाकर छोड़ सकते हैं।

aloe_vera_gel.jpg

2. नीम और हल्दी का पेस्ट
किसी भी घाव और सूजन को कम करने के लिए एंटीइन्फ्लेमेटरी तत्व युक्त नीम एक औषधि की तरह काम करती है। साथ ही अपने एंटीसेप्टिक गुणों के कारण हल्दी भी छालों को जल्दी ठीक करने के लिए उपयोग की जा सकती है। इस उपाय को करने के लिए आपको हल्दी और नींद को एक साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे अपने पैरों में हुए घाव या छालों पर लगा लें। और फिर 10 मिनट बाद पैरों को गुनगुने पानी से साफ कर लें।

hali_neem.jpg

3. टूथपेस्ट
हाइड्रोजन पेरोक्साइड और बेकिंग सोडा युक्त होने के कारण टूथपेस्ट का उपयोग पैरों के घाव और छालों को ठीक करने में किया जा सकता है। इसके लिए आप रात को सोने से पहले अपने पैरों के छालों पर टूथपेस्ट लगाएं और सुबह गुनगुने पानी से पैरों को धो लें। इसके बाद आप पेट्रोलियम जेली लगाकर हल्के से मसाज कर सकते हैं।

 

toothpaste.jpg

4. चावल का आटा
पैरों में छाले हो जाने पर कुछ भी पहनना तो दूर चलना फिरना भी मुश्किल हो जाता है। इस समस्या को जल्दी ठीक करने के लिए चावल का आटा लगाना फायदेमंद हो सकता है। यह पैरों की मृत त्वचा को निकाल कर दर्द और खुजली को कम करता है। इसके लिए आप थोड़े से चावल के आटे में आवश्यकतानुसार पानी डालकर पेस्ट बनाएं और इसे पैरों के छालों पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके पश्चात पानी से उस भाग को साफ कर लें।

rice_flour.jpg

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/30429ni

No comments

Powered by Blogger.