Header Ads

Benefits of Sugarcane Juice: आइए जानते हैं गन्ने का जूस पीना आपके स्वास्थ्य के लिए कितना फायदेमंद होता है

नई दिल्ली। Benefits of Sugarcane Juice: गन्ने का रस न सिर्फ मीठा और स्वादिष्ट होता है, बल्कि सेहत के लिहाज से भी ये काफी गुणकारी भी होता है। इसे पीते ही शरीर को इंस्टेंट एनर्जी मिलती है। गन्ने में कैल्शियम, पोटैशियम, आयरन, मैग्नीशियम और फॉस्फोरस जैसे आवश्यक पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हड्डियों, दांतों, और पेट के साथ पूरे शरीर को लिए लाभदायक माने जाते हैं। गन्ने के जूस में एंटी कैंसर गुण पाया जाता है। एंटी कैंसर गुण होने के कारण जब आप गन्ने के जूस का सेवन करते हैं तो यह कैंसर के लिए विकसित हो रही कोशिकाओं को बढ़ने से रोक देता है और आप कैंसर के खतरे से बच जाते हैं। इसे पीने से आपका शरीर दिन भर ऊर्जावान रहता है और आपको सुस्ती और कमजोरी का अहसास नहीं होता। इसके अलावा भी गन्ने में कई तरह के गुण पाए जाते हैं। जानिए गन्ने के जूस पीने फायदों के बारे में।

गन्ने के जूस पीने के फायदे

किडनी स्टोन को दूर करने में करता है मदद :

गन्ने का जूस किडनी स्टोन को दूर करने में भी मदद करता है। इतना ही नहीं डॉक्टरों के द्वारा भी किडनी स्टोन की स्थिति में गन्ने का जूस पीने की सलाह दी जाती है। दरअसल गन्ने के जूस में ऐसी अम्लीय क्षमता होती है जिसके कारण या किडनी स्टोन को धीरे-धीरे गला देता है और उसे छोटा बनाकर यूरिनल के रास्ते बाहर भी कर देता है। इसलिए अगर आप इस किडनी स्टोन से परेशान हैं या फिर इस खतरे से बचे रहना चाहते हैं तो गन्ने के जूस को पीना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।

यह भी पढ़े: आइए जानते हैं पीनट बटर खाने के फायदे के बारे में

डायबिटीज के लिए :

डायबिटीज रोगी गन्ने के जूस का सेवन कर सकते हैं। क्योंकि गन्ने के जूस में आइसोमाल्टोज नामक तत्व पाया जाता है। आइसोमाल्टोज में ग्लाइसेमिक की मात्रा कम होती है और कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले फूड्स डायबिटीज के मरीजों में रक्त शर्करा को नियंत्रित करने में मदद कर सकते हैं।

वजन घटाने में मदद :

गन्ने के जूस में फाइबर की अत्यधिक मात्रा देर तक भरा रखती है और वजन घटाने में आपकी मदद करती है। ये शरीर में कोलेस्ट्रोल लेवल को भी कम करती है और हमारे दिल को सेहतमंद रखने का काम करती है।

लिवर के लिए :

गन्ने के रस को लिवर के लिए वरदान माना जाता है। ये लिवर को डिटॉक्सीफाई करने के साथ मजबूत बनाता है। गन्ने के रस में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट लिवर को कई तरह के इंफेक्शन से बचाते हैं और बिलीरुबिन के स्तर को कंट्रोल रखते हैं। पीलिया रोग में गन्ने का जूस काफी फायदेमंद माना जाता है।

यह भी पढ़े: जानिए नागफनी आपके स्वास्थ्य के लिए कितना लाभदायक होता है

पाचन को ठीक रखता है :

गन्ने के रस में पोटैशियम की अधिक मात्रा होने की वजह से यह शरीर के पाचनतंत्र के लिए बहुत फायदेमंद है। यह रस पाचन सही रखने के साथ-साथ पेट में संक्रमण होने से भी बचाता है। गन्ने का रस कब्ज की समस्या को भी दूर करता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3bOE1rd

No comments

Powered by Blogger.