Ginger Side Effects: क्या आपको पता है जरुरत से ज्यादा अदरक का सेवन करना आपके लिए हानिकारक हो सकता है
नई दिल्ली। Ginger Side Effects: सर्दियां आते ही अदरक की मांग बहुत बढ़ जाती है। अदरक चाय में ही नहीं सब्जियां बनाने में में भी इस्तेमाल होती है। आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर अदरक का इस्तेमाल कई तरह की औषधिया बनाने में किया जाता है। अदरक बीमारियों से बचाव करने में भी फायदेमंद है लेकिन जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल आपकी सेहत पर साइड इफेक्ट भी डाल सकता है। अदरक जहां आपकी इम्यूनिटी बूस्ट करती है वही ये आपको बीमार भी बना सकती है। अदरक के ज्यादा सेवन से कई बीमारियों का खतरा हो सकता है। अदरक का ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल आपके अंदर एसिड को बढ़ा सकता है जिससे आपको सीने में जलन हो सकती है। आइए जानते हैं जरूरत से ज्यादा अदरक खाने के नुकसान के बारे में।
अधिक अदरक खाने के नुकसान
गैस और सीने में जलन :
अदरक का संतुलित मात्रा में सेवन करना फायदेमंद होता है, लेकिन अगर आप इसका अत्याधिक इस्तेमाल करेंगे तो आपके सीने में जलन की शिकायत हो सकती है। इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए अदरक का सीमित इस्तेमाल करें।
यह भी पढ़े: अगर आप भी अधिक प्रोटीन का सेवन करते है तो जानिए इसके नुकसान
दिल की सेहत हो सकती है खराब :
दिल की समस्या से जूझ रहे मरीजों के लिए अदरक का ज्यादा सेवन उल्टा असर दिखा सकता है। दिल के जो मरीज दवा ले रहे हैं, उन्हें अदरक का ज्यादा सेवन न करने की चेतावनी दी जाती है। यह पहले भी देखा जा चुका है कि ह्दय रोगियों के लिए अदरक की अधिकता से अनियमित दिल की धड़कन का खतरा बढ़ जाता है।
गर्भावस्था में परेशान :
गर्भावस्था के दौरान अदरक का सेवन करना जहां गर्भवती महिलाओँ को जी मिचलाने और उल्टी से निजात दिलाता है, वहीं एक शोध के मुताबिक अदरक का अधिक सेवन करना गर्भपात के खतरे को बढ़ा सकता है। इस स्थिति में अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
ब्लीडिंग का कारण बन सकता है :
अदरक की तासीर गरम होती है, इसलिए अगर आप किसी तरह के ब्लीडिंग डिसऑर्डर से पीड़ित हैं, तो फिर अपने आहार में इसे शामिल करने से परहेज करें। अदरक में एंटी प्लेटलेट तत्व होते हैं, जो रक्त पतला करने का कारक होते हैं। इसी वजह से अगर आपका खून पतला है, तो इसका सेवन करने से आपको ब्लीडिंग की समस्या हो सकती है। अदरक को लौंग और लहसुन जैसी गरम तासीर वाली चीजों के साथ मिलाकर खाने से आपको नाक और मुंह से खून आने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। अगर आपको बवासीर है, तो फिर भूलकर भी अदरक को अपने आहार का हिस्सा न बनायें।
यह भी पढ़े: जरूरत से ज्यादा टोमेटो कैचअप का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है
डायरिया :
ज्यादा अदरक खाना आपको स्वाद के साथ साथ डायरिया जैसी बीमारी भी दे सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि अदरक की गर्म तासीर आपको भयंकर दस्त और उल्टी का शिकार बना सकती है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3CraCOR
Post a Comment