Header Ads

जानिए वजन बढ़ाने के लिए ये 3 आसान एक्सरसाइज

नई दिल्ली कई लोगों के मन में सवाल होता है कि क्या वजन बढ़ाने के लिए जिम में एक्सरसाइज किया जाना चाहिए या जिम करने से वजन बढ़ाया जा सकता है वजन बढ़ाने के लिए कौन-कौन से एक्सरसाइज करना फायदेमंद होते हैं क्या क्या खाना चाहिए जिसे वज़न बढ़े तो आइए जानते हैं कुछ एक्सरसाइज के टिप्स जिसे आप अपना वज़न बढ़ा सकते हैं |

क्या वजन बढ़ाने के लिए जिम जाना चाहिए

एक्सपर्ट के मुताबिक वजन घटाने और बढ़ाने दोनों के लिए जिम जाया जा सकता है। लेकिन अगर आप वजन बढ़ाना चाहते हैं तो इस सिचुएशन में आपको हैवी एक्सरसाइज करने से बचना चाहिए। हैवी वेट उठाने से आपको बचना चाहिए। वजन बढ़ाने वालों को कभी भी हैवी वेट नहीं उठाना चाहिए। साथ ही किसी भी एक्सरसाइज को जिम ट्रेनर की सलाह पर ही करना चाहिए। जिम ट्रेनर या एक्सपर्ट की देखरेख में एक्सरसाइज करने और अच्छी डाइट लेने से वजन को आसानी से बढ़ाया जा सकता |

वजन बढ़ाने के लिए बेस्ट 3 एक्सरसाइज
वजन बढ़ाने के लिए डाइट में फाइबर, प्रोटीन और कैलोरीज का सही मात्रा में सेवन करना बहुत जरूरी होता है। वजन बढ़ाने के लिए कैलोरीज की अधिक मात्रा में जरूरत होती है। पर्याप्त मात्रा में कैलोरीज न लेना वजन बढ़ाने में मुश्किल खड़ी कर सकता है। इसके अलावा वजन बढ़ाने के लिए वर्कआउट या एक्सरसाइज करना भी बहुत जरूरी होता है। एक्सरसाइज करने और हेल्दी डाइट से काफी हद तक वजन बढ़ाया जा सकता है।

1. स्क्वाट्स
स्क्वाट्स एक्सरसाइज को रोज करने से वजन को बढ़ाया जा सकता है। इस एक्सरसाइज को करने से पैरों की मांसपेशियां मजबूत बनती हैं। यह पेट पीठ की मसल्स को भी स्ट्रॉन्ग बनाता है। इसे करने से पाचन तंत्र सही तरीके से कार्य करता है जिससे वजन बढ़ाने में मदद मिलती है। फिट रहने के लिए स्क्वाट्स बेस्ट एक्सरसाइज है।

2. पुश-अप्स करें
वैसे तो अधिकतर लोग सीने का विकास करने और मांसपेशियों को मजबूत बनाने के लिए पुश-अप्स का सहारा लेते हैं। लेकिन वजन बढ़ाने के लिए भी रोजाना पुश-अप्स किया जा सकता है। पुश-अप्श करने से कंधे की मसल्स मजबूत बनती हैं। इसे आप घर पर ही आसानी से घर सकते हैं।
3. लंज एक्सरसाइज करें
वजन बढ़ाने के लिए आप चाहें तो लंज एक्सरसाइज का भी सहारा ले सकते हैं। इसे रोजाना करने से वजन को बढ़ाया जा सकता है। इस एक्सरसाइज को करने से मांसपेशियां मजबूत बनती हैं और स्ट्रेंथ पॉवर बढ़ती है |अगर आप भी वजन बढ़ाना चाहते हैं, तो एक्सपर्ट की सलाह और देखरेख में इन एक्सरसाइज की प्रैक्टिस कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3kAGVV7

No comments

Powered by Blogger.