Header Ads

Pregnancy Test Kit in Hindi: जानिए प्रेगनेंसी टेस्ट किट को इस्तेमाल करने का सही तरीका

Pregnancy Test Kit in Hindi: साथी से सम्बन्ध स्थापित करने के बाद अक्सर महिलाएं इस बात को लेकर पशोपेश में रहती हैं कि अगर पीरियड्स मिस हो गए हैं तो उसके कितने दिन बाद टेस्ट करने पर ठीक परिणाम मिलेगा। दरअसल, प्रेगनेंसी तभी कन्फर्म मानी जा सकती है जब महिला के ब्लड में HCG हॉर्मोन मिले। हालांकि इस पूरी प्रक्रिया में 6 से लेकर 7 दिन तक लग सकते हैं।

हालांकि अगर आप डॉक्टर के पास नहीं जाना चाहते हैं तो पहले घर पर ही प्रेगनेंसी किट के जरिए प्रेगनेंसी टेस्ट कर लें। मार्केट में प्रेगनेंसी किट बड़ी आसानी से मिल जाएगी। प्रेगनेंसी किट पर लिखे निर्देशों का सावधानी से पालन करें तभी टेस्ट सही हो पाएगा। ये टेस्ट सुबह के सबसे पहले यूरिन सैंपल में करने पर परिणाम ज्यादा सही आते हैं। बता दें कि कई बार प्रेगनेंसी किट के परिणाम गलत भी हो सकते हैं इसलिए डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

घर पर प्रेगनेंसी टेस्ट करने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें :

  • सैंपल हमेशा सुबह के पहले यूरिन से ही लेना चाहिए। पेशाब को साफ और सूखे डिब्बे में भरकर रख लें।
  • टेस्ट विंडो (स्ट्रिप का मध्य भाग) को न छुएं।
  • स्ट्रिप के ऊपर यूरिन डालने के लिए टेस्ट किट के साथ दिए गए ड्रॉपर का इस्तेमाल करें।
  • परिणाम देखने के लिए 5-10 मिनट तक प्रतीक्षा करें (जैसा कि गाइड में लिखा है)।
  • 30 मिनट के बाद परीक्षण का मूल्यांकन नहीं किया जाना चाहिए।

रिजल्‍ट देखने का तरीका

  • अगर स्ट्रिप पर एक रंगीन लाइन आती है तो इसका मतलब है कि टेस्‍ट निगेटिव रहा और आप प्रेगनेंट नहीं हैं।
  • अगर दो रंगीन लाइन आती हैं तो टेस्‍ट पॉजिटव है मतलब आप प्रेगनेंट हैं। इन लाइनों का रंग हल्‍का हो तब भी इनका वही मतलब है।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3m30Ywz

No comments

Powered by Blogger.