Header Ads

Pregnancy Test at Home: प्रेगनेंसी किट के बिना आप घर पर कर सकते अपनी प्रेगनेंसी टेस्ट

नई दिल्ली। Pregnancy Test in Home: आधुनिक प्रेगनेंसी टेस्ट किट से पहले घरेलू उपायों के जरिये प्रेग्नेंसी की जांच की जाती थी। कई बार महिलाओं को लगता है कि वह प्रेग्नेंट हैं लेकिन उन्हें इसकी पुष्टि करनी होती है। आप प्रेगनेंट हैं या नहीं इसकी जांच करने के लिए आप मार्केट से प्रेगनेंसी किट लाकर टेस्ट करती होंगी। आप चाहें तो कुछ घरेलू उपायों के जरिए भी जान सकती हैं कि आप प्रेगनेंट हैं या नहीं।

घर पर प्रेगनेंसी टेस्ट करने के उपाय

  • टूथपेस्ट से प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए आप एक साफ कटोरे में दो बड़े चम्मच टूथपेस्ट और सुबह के सबसे पहले पेशाब की कुछ बूंदें डालें। अब प्रतीक्षा करें। यदि टूथपेस्ट का रंग हल्का नीला हो जाए या झागदार हो जाए, तो संभावना है कि आप गर्भवती हैं। जब टूथपेस्ट यूरिन के साथ बिल्कुल भी प्रतिक्रिया नहीं करे तो समझें आप प्रेगनेंट नहीं हैं।
  • इस यूरीन टेस्ट के लिए आपको सबसे पहले अपनी सुबह की सबसे पहली यूरीन को कलेक्ट करना है। यह आप किसी भी प्लास्टिक की डिब्बी में कर सकती हैं। इसके बाद आपको बिना इसे हाथ लगाए 3 से 4 घंटे के लिए किसी सुरक्षित स्थान पर रख देना है। अगर, आपको स्टोर की गई यूरीन में सफेद झाग बनने लगे तो यह संकेत प्रेग्नेंट होने का हो सकता है। अगर यूरीन में कोई चेंज नहीं है तो समझ जाएं आप प्रेग्नेंट नही हैं।
  • चीनी का उपयोग काफी पहले से प्रेग्नेंसी के परीक्षण के लिए किया जाता रहा है और यह सबसे आम नेचुरल प्रेग्नेंसी टेस्ट है। इस परीक्षण के लिए एक कटोरे में पहले मूत्र की बूंदे लें। इसमें 2-3 चम्मच चीनी मिलाएं और इसे घोल लें। अगर प्रेग्नेंट हैं तो मूत्र में एचसीजी हार्मोन चीनी अणुओं के साथ प्रतिक्रिया करेंगे और इसके कारण यह गुठलीदार रूप में बदल जाएगी।
  • विनेगर में पेशाब मिलाकर यह टेस्ट किया जाता है। विनेगर में पेशाब मिलाने के बाद अगर रंग में बदलाव नजर आता है तो हो सकता है कि आप गर्भवती हों।
  • किसी बर्तन में थोड़ी ब्लीच लें और इसमें पेशाब मिला दें। इसके बाद अगर इसमें बुलबुले दिखाई देते हैं तो आपके प्रेग्नेंट होने का संकेत हो सकता है।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZhvaM1

No comments

Powered by Blogger.