Header Ads

Home and Natural Remedies : किडनी स्टोन से बचने के कुछ घरेलू उपाय

नई दिल्ली। घरेलू उपचार या कोई प्राकृतिक फल सब्जी का सेवन एक ऐसी चीज है जो आपको कभी साइड इफेक्ट या नुकसान नहीं देगी । बल्कि हो सकता है इससे आपके बीमारी में सुधारी ही हो ।इसलिए आज हम आपको किडनी स्टोन को ठीक करने के लिए कुछ कारगर घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं । जिन्हें अपनाकर आपको किडनी स्टोन से जल्द राहत मिल जाएगी।

karela.jpg

करेला
करेला किडनी स्टोन को ठीक करने में काफी कारगर है । इसके लिए आपको करेले के जूस का सेवन करना चाहिए। इससे ज्यादा अच्छा इफेक्ट पड़ता है ।करेले में मैग्नीशियम फास्फोरस नाम का तत्व होता है जो स्टोन को बनने से रोकता है।

freshgreengrapes.jpg

अंगुर
अंगूर में एल्ब्यूमिन और सोडियम क्लोराइड बहुत ही कम मात्रा में होता हैं, इसलिए किडनी में स्टोन का उपचार के लिए बहुत ही उत्तम माना जाता है। साथ ही अंगूर प्राकृतिक मूत्रवर्धक के रूप में उत्कृष्ट रूप में कार्य करता है क्योंकि इनमें पोटेशियम नमक और पानी भरपूर मात्रा में होते हैं।

nimbupanirecipe.jpg

नींबू का रस
नींबू का रस जैतून के तेल के मिश्रण के साथ किडनी के पथरी के लिए रामबाण साबित होता है ।सुबह सुबह खाली पेट पीने से भी इसका असर दोगुना हो जाता है। यह पथरी होने पर जो दर्द होता है उसे तुरंत ठीक करने के लिए काफी लाभदायक है। दर्द होने पर 60 मिली लीटर नींबू के रस में उतनी ही मात्रा में आर्गेनिक जैतून का तेल मिला कर सेवन करने से आराम मिलता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3vysMfF

No comments

Powered by Blogger.