Header Ads

Health tips: रखना चाहते हैं किडनी को हर बीमारी से दूर तो दिनचर्या में शामिल करें ये आदतें

नई दिल्ली। किडनी संबंधित बीमारियां हमारे देश और पूरे विश्व में तेजी से बढ़ रही है । भारत में प्रत्येक 10 में से एक व्यक्ति को किडनी से जुड़ी समस्या होती है। इन सब का जिम्मेदार हमारी आदतें हैं। यदि हम अपने दिनचर्या में कुछ परिवर्तन लाए तो 90% तक हम अपने हेल्थ को ठीक रख सकते हैं । आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं। कुछ ऐसी आदतें जिन्हें शामिल करके आप किडनी से जुड़ी समस्या को होने से या बढ़ने से रोक सकते हैं।

pani_garam.jpg


ज्यादा से ज्यादा पानी पिए
कम पानी पीना हमारे किडनी के लिए नुकसानदेह हो सकता है । इसलिए ज्यादा से ज्यादा पानी पिए 1 दिन में कम से कम 3 लीटर पानी का सेवन करना तो आपके लिए अनिवार्य है।

cigrate.jpg

धूम्रपान एवं तंबाकू को कहें ना

धूम्रपान करने से काफी सारी समस्याएं होती हैं । खासकर फेफड़ों से जुडी धूम्रपान और तंबाकू करना आपके किड़नी में रक्त का संचार कम कर देगा। जिसके कारण किडनी में सूजन भी हो सकती है।

toilet.png


पेशाब को न रोके
सुबह उठ कर सबसे पहले वासरूम जाए।
कभी भी पेशाब को न रोके। यूरिन रोकना किडनी के लिए कई सारी गंभीर समस्या पैदा कर सकता है।

bp_sugar.jpg


बीपी और शुगर के इलाज में ना करें लापरवाही

यदि आपको ब्लड प्रेशर यह शुगर से जुड़ी समस्या है । तो इसके इलाज में बिल्कुल भी लापरवाही ना बरतें । समय-समय पर अपने ब्लड प्रेशर का जांच करवाएं और शुगर का भी जांच करवाएं । इनके अनुसार ही अपने डाइट में बदलाव भी करें।

pain_killer.jpg

बिना मतलब ना खाएं पेन किलर
जरा सा दर्द पर दवाई खाने की आदत को अब आपको बदलना होगा। बिना मतलब ही पेन किलर लेना आपके किडनी के लिए नुकसानदेह हो सकता है। अगर दर्द ज्यादा है तो डॉक्टर के संपर्क के बाद ही पेन किलर ले।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3oTQAt9

No comments

Powered by Blogger.