Header Ads

Health tips: करना चाहते लीवर को तंदुरुस्त तो आज ही अपनाएं ये टिप्स


नई दिल्ली। लिवर हमारे बॉडी का एक बहुत इंपोर्टेंट पार्ट है लीवर में होने वाली समस्याओं का अगर हमने जल्द ही निदान नहीं किया तो बाद में चलकर यह कई बड़े बीमारियों का रूप ले लेती है जैसे कि लीवर कैंसर, सिरोसिस, हेपेटाइटिस और पी‍लिया इसलिए हमें लीवर को तंदुरुस्त रखना चाहिए आज के इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने लीवर की बीमारियों से निजात पा सकते हैं।

alcohal.jpg

अल्कोहल से बनाएं दूरी
लिवर की बीमारी सिरोसिस शराब पीने वाले लोगों में ज्यादा देखने को मिलती है। ऐसा नहीं है कि जो लोग मदिरापान नहीं करते उन्हें सिरोसिस नहीं होता । लेकिन स्टडी के हिसाब से जो लोग मदिरापान करते हैं उन्हें सिरोसिस की समस्या ज्यादा होती है।

liver_diet.jpg

खाने पीने पर दें ध्यान

आपको अपने खान-पान का ध्यान रखना चाहिए। फास्ट फूड से दूरी बनाए । जितना हो सके घर का खाना ही खाने की कोशिश करें। संतुलित आहार आपके लिए बहुत जरूरी है । अपने भोजन में ऐसे आहार का सेवन करें जिसमें विटामिन, फाइबर, प्रोटीन, मिनरल्‍स मौजूद हों। बाहर का खाना खाने से परहेज करें।

exerxice_2.jpg

फिजिकल एक्टिविटी को करें अपने रूटीन में शामिल
नियमित व्यायाम करने से आपके शरीर में फिजिकल एक्टिविटी बनी रहती है। जो फैट को डिक्रीज करती है। जितना हो सके कोशिश करें कि आपके शरीर में कम फैट रहे। यदि अब तक आपने अपनी दिनचर्या में कोई फिजिकल एक्टिविटी शामिल नहीं की है तो इसे अपने रूटीन में जरूर ऐड करें।

tikka.jpg

हेपेटाइटिस के टीके
हेपेटाइटिस लीवर से संबंधित बीमारी है, इससे बचाव के लिए जरूरी है इसके टीके लगवायें जायें। यदि आप अपने लीवर की बीमारियों की रोकथाम चाहते हैं तो हेपेटइाइटिस के टीके अवश्‍य लगवायें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3FAHjfj

No comments

Powered by Blogger.