Header Ads

डैंड्रफ से छुटकारा पाने के कुछ असरदार घरेलू उपाय

नई दिल्ली। क्या आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है कि आप बन ठन कर कहीं जा रहे हो और डैंड्रफ की वजह से आपको एंब्रेसमेंट का सामना करना पड़ा हो। डैंड्रफ इतनी जिद्दी चीज़ ही होती है। कि यह आसानी से आपके सर से नहीं जाता । महंगे प्रोडक्ट्स लगाने के बाद भी यह हटने का नाम नहीं लेती । आज के इस आर्टिकल में हम ऐसे नुस्खे लेकर आए हैं । जो वर्षों से डैंड्रफ हटाने के काम आ रहे हैं। कुछ घरेलू चीजों के उपयोग से आप अपने सर से आसानी से डैंड्रफ को हटा सकते हैं।

hair_fall.jpg

बालों की सफाई
डैंड्रफ का सबसे बड़ा कारण आपके बालों का पूरी तरीके से साफ ना होना भी है । जल्दी-जल्दी में हम प्रोडक्ट अप्लाई करते हैं। पर उन्हें पूरी तरीके से धोते नहीं साथ ही पसीने की वजह से भी डैंड्रफ होता है तो आपको नीम युक्त शैंपू का प्रयोग करना चाहिए।


बालों की समय-समय पर तेल से मालिश
बालों को अच्छी तरीके से घर पर बनए तेल से मालिश करना चाहिए । हफ्ते में दो बार बालों की अच्छी मालिश करना बहुत जरूरी है । ऐसा करने से आपके बालों का स्वास्थ्य बना रहेगा साथ ही ये जड़ से मजबूत होंगे।


स्टीम
बालों को ऑयल करने के बाद स्टीम देना चाहिए। स्टीम करने से बालों की जड़ों में जमा डेड सेल्स हट जाते हैं । साथ ही ऑयल भी जड़ तक पहुंचता है।

awlaa.jpg

आंवला का करें इस्तेमाल
आप वालों को सूखे आंवले से भी धो सकते हैं। सूखे आंवले को रात भर पानी में भींगा कर उसके पानी से बालों को धोना बालों के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। आपको पता ही होगा आंवला हमारे दादी नानी के जमाने से चला रहा बालों के लिए सबसे बेहतरीन घरेलू विधि है।

dahi.jpg

दही का करें उपयोग
आप दही में नारियल का तेल मिलाकर हल्के गीले बालों पर मसाज कर सकते हैं । ऐसा करने से बालों को जड़ों तक सफाई मिलेगी साथ ही दही आपके बालों को अच्छी तरीके से कंडीशनिंग देता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3n2XSrP

No comments

Powered by Blogger.