Header Ads

खांसी , गैस और एसिडिटी में सौंफ है रामबाण । जानें इनका इस्तीमाल

नई दिल्ली। सौंफ आपके सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसे अक्सर खाने के बाद खा जाता है ताकि पाचन क्रिया में मदद करें। आप इसे अक्सर रेस्टोरेंट में देखते होंगे । कई घरों में भी यह रेगुलर तौर पर इस्तेमाल होता है । पर यदि आप अब तक इसके गुण से अपरिचित हैं । तो आज के आर्टिकल में हम आपको सौंफ के गुण के साथ-साथ इसके इस्तेमाल करने के तरीके को भी बताने जा रहे हैं। सौंफ आपके घर में होना ही चाहिए यह खांसी गैस एसिडिटी सब में असरदार होता है।

stomach_pain_1.jpg

एसिडिटी में है उपयोगी
अक्सर लोग खाने के बाद सौंफ का प्रयोग करते हैं। क्योंकि यह पाचन क्रिया में मदद करता है। इसकी चटनी गैस काे निकालने में सहायक हाेती है। गैस और एसिडिटी के लिए सौंफ के प्रसिद्ध घरेलू नुस्खा है।

खांसी में उपयोग

अगर आपको सर्दी खांसी की समस्या है। यह सूखी खांसी है तो साफ आपके लिए कारगर घरेलू नुस्खा हो सकता है।
अगर आप सूखी खांसी, गले में सूजन से परेशान हैं, ताे इस स्थिति में सौंफ आपके लिए घरेलू उपाय के तौर पर कारगर साबित हाे सकता है। इसके लिए आप सौंफ का सेवन अंजीर के साथ करें।

भूख बढ़ाए
जैसा कि हम जानते हैं सौंफ पाचन क्रिया में मदद करता है । तो यदि आप गर्म पानी के साथ सौंफ का सेवन करेंगे तो यह भूख बढ़ाने में भी मददगार होगा।

sonf3.jpg

मुंहासे ठीक करें
सौंफ काे स्वास्थ्य के साथ स्किन के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। यह कील-मुंहासाें की समस्या काे दूर करने में सहायक हाेता है। इसके लिए आप सौंफ के बीज या पत्ताें काे पीसकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद साफ ताजे पानी से इस पेस्ट काे निकाल लें। इससे आपके त्वचा में निखार आएगा साथ ही रंगत भी सुधरेगी। फास्ट रिजल्ट के लिए आप इस पेस्ट का उपयाेग हफ्ते में 2 बार कर सकते हैं।

fat.jpg

वजन घटाने में सहायक
सौंफ का पानी वजन घटाने के लिए मददगार साबित होता है। सौंफ के पानी को खाली पेट सेवन करने से आपके पेट की चर्बी जलती है। और लगातार इसके प्रोयोग को कर आप बेहतरीन रिजल्ट पा सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3p5lkYb

No comments

Powered by Blogger.