Header Ads

डायबिटीज के ये लक्षण केवल पुरुषों में ही देती है दिखाई, बचने से लिए रखें अपना खास ख्याल

नई दिल्ली। डायबिटीज (Diabetes) एक आम समस्या है जिससे देश में बहुत लोग प्रभावित हैं। डायबिटीज दो तरह की होती है- टाइप 1 डायबिटीज और टाइप 2 डायबिटीज। टाइप 2 डायबिटीज एक मेटाबॉलिक डिसऑर्डर है जो किसी भी उम्र के व्‍यक्ति को प्रभावित कर सकता है। जब शरीर में इंसुलिन की मात्रा कम होने लगती है तो ब्‍लड शुगर लेवल बढ़ जाता है जिससे टाइप 2 डायबिटीज होती है। जो लोग डायबिटीज से ग्रसित होते हैं उनके शरीर के रक्त में ग्लूकोज का स्तर बहुत अधिक हो जाता है। टाइप 2 डायबिटीज का अगर समय पर इलाज न किया जाए तो ये शरीर के कई हिस्‍सों को प्रभावित करने लगती है। महिलाओं और पुरुषों में डायबिटीज के लक्षण आमतौर पर सामान्‍य ही होते हैं। वजन कम होना, नजर कमजोर होना, थकान होना आदि डायबिटीज के कुछ सामान्‍य लक्षण हैं। लेकिन, डायबिटीज के कुछ लक्षण ऐसे होते हैं जो केवल पुरुषों में नजर आते हैं। आइए जानते हैं डायबिटीज के कुछ सामान्‍य लक्षण जो केवल पुरुषों में ही दिखाई देती है।

पुरुषों में नजर आने वाले डायबिटीज के कुछ लक्षण

  • मांसपेशियों का कमजोर होना
  • जेनिटल पार्ट में इंफेक्‍शन
  • स्‍तंभन दोष (इरेक्टिल डिस्‍फंक्‍शन)

मांसपेशियों का कमजोर होना

टाइप 2 डायबिटीज के सामान्‍य लक्षणों में बार-बार प्‍यास लगना, पेशाब आना, कमजोरी, चक्‍कर आना और वजन कम होना शमिल है। ये लक्षण अक्सर पुरुष और महिला दोनों में दिखते हैं। लेकिन टाइप 2 डायबिटीज के कुछ लक्षण ऐसे हैं जो केवल पुरुषों में ही दिखाई देती है। इसमें पुरुषों की मांसपेशियां, हड्डी और लिगामेंट्स कमजोर हो जाते हैं। इस वजह से उन्हें जोड़ों में दर्द की परेशानी भी हो सकती है। अगर समय रहते इन समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया तो यह आगे चल कर गंभीर बीमारियों को भी जन्म दे सकता है। इसलिए समय रहते इस समस्या पर आपको विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है।

यह भी पढ़ें: Weight Loss Tips: तेजी से वेट कम करने के सबसे आसान और कारगर उपाय

जेनिटल पार्ट में इंफेक्‍शन

कभी-कभी जिन पुरुषों को डायबिटीज होती है उनको जेनिटल पार्ट में इंफेक्‍शन की समस्या उत्पन्न हो जाती है। प्राइवेट पार्ट्स के आसपास छाले यीस्‍ट संक्रमण के कारण होते हैं। हाय ब्लड शुगर लेवल के कारण इस समस्या से अक्सर लोग परेशान रहते हैं। कुछ आम लक्षण जो डायबिटीज का संकेत हो सकता है। आइए इनके बारे में जानते हैं…

  • जेनिटल पार्ट में या इसके आसपास खुजली होना
  • प्राइवेट पार्ट्स के आसपास जलन होना
  • गुप्‍तांग और उसके आसपास सफेद डिस्चार्ज होना
  • गुप्‍तांग के आसपास सूजन या लालिमा होना
  • प्राइवेट पार्ट्स से दुर्गन्ध आना
  • पेसाब करते समय जलन होना
  • संभोग के दौरान जलन पैदा होना

स्‍तंभन दोष (इरेक्टिल डिस्‍फंक्‍शन)

स्‍तंभन दोष (इरेक्टिल डिस्‍फंक्‍शन) पुरुषों में होने वाली एक आम समस्या है जिसमें पुरुष शारीरिक संबंध के दौरान गुप्‍तांग में इरेक्शन की समस्या पैदा हो जाती है। कई विशेषज्ञों का मानना है कि इरेक्टिल डिस्‍फंक्‍शन (संभोग करते समय गुप्‍तांग में उत्तेजना न आना) डायबिटीज का एक लक्षण हो सकता है और ये समस्या केवल पुरुषों में ही दिखता है। अगर आप डायबिटीज से पीड़ित हैं और इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या है तो शुगर लेवल को नियंत्रित करके इस समस्या से निजात पाया जा सकता है। साथ ही इस समस्या से निजात पाने के लिए जीवनशैली में कुछ जरुरी बदलाव जैसे स्मोकिंग छोड़ना, मोटापा कम करना और शारीरिक सक्रियता को बढ़ाना जरुरी होता है।

यह भी पढ़ें: शरीर को हमेशा स्वस्थ रखने के लिए जानें क्या है पानी पीने का सही वक्त



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2XtX9XT

No comments

Powered by Blogger.