Header Ads

Beauty Tips: त्वचा की खोई हुई रंगत लौटा देंगे ये बेहद आसान घरेलू टिप्स

Beauty Tips in Hindi: सर्दियाें की सर्द हवाओं ने अगर आपके चेहरे और त्वचा की नमी छीन ली है ताे इन आसान घरेलू तरीकाें से आप अपनी खोई हुई रंगत वापस ला सकते हैं। ताे आइए जानते है चेहरे की खूबसूरती बनाए रखने वाले घरेलू टिप्स के बारे में :-

बादाम से निखरी त्वचा
तीन-चार बादाम दूध में भिगो दें। जब फूल जाएँ तब उन्हें दूध में पीसकर लेप बना लें और रात को सोने से पहले कुछ देर तक चेहरे पर मालिश करें और सुबह पानी से चेहरा धो लें।

Read More: पिंपल्स को बार-बार छूना पड़ सकता है भारी, जानें कैसे करें बचाव

बेसन से दाग-धब्बे दूर
बेसन में थोड़ा दही मिलाकर लेप बना लें और उसे चेहरे पर लगाएं। कुछ देर लगा रहने दें। फिर चेहरे को पानी से धो लें। इससे त्वचा का रंग सुधरेगा तथा चेहरे पर पड़े दाग-धब्बे, झुर्रियाँ आदि दूर होंगी।

रस निखारे रंग
दूध, शहद, संतरे का रस तथा गाजर का रस लेकर अच्छी तरह मिलाकर लेप तैयार कर लें। इससे चेहरे पर धीरे-धीरे मालिश करें। कुछ देर बाद चेहरा धो लें।

Read More: पेट साफ रहने से नहीं होंगी कई बीमारियां, जानें क्या होना चाहिए डाइट प्लान

चने का उबटन
चने के आटे को गुनगुने दूध में भिगो दें। थोड़ी देर रखने के बाद इसमें चंद बूंदे नींबू का रस निचोड़ दें। थोड़ी हल्दी मिलाएं और चेहरे पर लगा लें। 10 मिनट बाद इसे गुनगुने पानी की मदद से निकाल दें।

फलाें से निखरेगी रंगत
रूखी त्वचा पर आप फलों का रस या गूदा इस्तेमाल कर सकती हैं। खूब पका हुआ केला मैश करें और शहद मिला लें। इसमें नीबू का रस मिला सकती हैं। इसे चेहरे पर लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दें। गुनगुने पानी से धो लें।पके हुए पपीते का छिलका उतारकर उसका अंदर का भाग मसल कर चेहरे पर लगाएं। कुछ देर बाद चेहरा धो लें। इससे चेहरे में नया निखार आता है।

Read More: मनचाही बॉडी बनाने के लिए सोयाबीन को जरूर करें डाइट में शामिल, जानें सेवन का सही तरीका

टमाटर का फायदा
टमाटर चेहरे के लिए प्राकृतिक ब्लीच होता है। टमाटर के टुकड़े को चेहरे पर रगड़कर कुछ समय के लिए छोड़ दें। इससे आपकी त्वचा तरोताजा रहेगी और ब्लैकहैड्स भी दूर होंगे।

गुलाब जल फेसपैक
बादाम पाउडर, गुलाब जल, ग्लिसरीन और नीबू के रस को बराबर-बराबर मिलाकर पेस्ट करा लें। इसे चेहरे पर पूरी रात लगा रहने दें। सुबह चेहरा साफ करें। पहले गुनगुने फिर ठंडे पानी से चेहरा धोएं। फिर फर्क देखिए, कांतिमय चमकदार त्वचा। ऐसा हर दूसरे दिन करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3hyHOMr

No comments

Powered by Blogger.