Header Ads

OnePlus 8 5G आज फिर एक बार सेल के लिए होगा उपलब्ध, मिल रहें हैं कई आकर्षक ऑफर्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। OnePlus 8 5G को आज दिन के 12 बजे एक बार फिर से Amazon.in पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्मार्टफोन को अप्रैल में भारत में लॉन्च किया गया था। इस बार कंपनी अपने स्मार्टफोन को फ्लैश सेल के साथ उपलब्ध करा रही है। OnePlus 8 5G के दो वोरिएंट्स 8GB RAM + 128GB और 12GB RAM + 256GB को आज सेल के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट 6GB RAM + 128GB को आज सेल के लिए उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। ग्लोबल बाजार में ये दोनों वेरिएंट्स ही उपलब्ध हैं। वहीं, भारतीय यूजर्स के लिए 6GB वाले वेरिएंट को खास तौर पर लॉन्च किया गया है। हालांकि, इसको अभी सेल के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है।


 OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन

कीमत और ऑफर्स

OnePlus 8 5G के 8GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है। ये दो कलर ऑप्शन्स ग्लेशियल ग्रीन और ओनेक्स ब्लैक में उपलब्ध है। वहीं, 8GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है। ये वेरिएंट भी इन्हीं दो कलर ऑप्शन्स के साथ उपलब्ध है। फोन पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो SBI कार्ड धारकों को 2,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, जिन यूजर्स ने इस स्मार्टफोन को प्री-ऑर्डर किया था, उनको Amazon Pay की तरफ से 1,000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। Jio यूजर्स को 6,000 रुपये तक का बेनिफिट दिया जा रहा है। साथ ही, इस स्मार्टफोन पर 12 महीने का नो-कॉस्ट EMI ऑफर भी दिया जा रहा है।


OnePlus 8 5G के फीचर्स की बात करें तो ये 6.55 इंच के फुल एचडी प्लस Fluid AMOLED डिस्प्ले पैनल के साथ आता है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले पैनल पंच-होल डिजाइन के साथ दिया गया है। फोन के डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 2,400 x 1,080 पिक्सल दिया गया है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC मोबाइल प्लेटफॉर्म पर रन करता है। यह स्मार्टफोन Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.0 और 5G कनेक्टिविटी फीचर के साथ आता है। फोन में 4,300mAh की बैटरी वार्प 30T फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ दिया गया है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। फोन का प्राइमरी सेंसर 48MP का दिया गया है। इसके साथ 16MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है। फोन Android 10 पर आधारित OxygenOS 10 पर रन करता है।

Source: Jagran.com

No comments

Powered by Blogger.