Header Ads

GST Council 40th Meeting: कारोबारियों को मिल सकती है बड़ी राहत

नई दिल्ली। कोरोना वायरस लॉकडाउन ( Coronavirus Lockdown ) के बीच पहली बार जीएसटी काउंसिल की 40 वीं मीटिंग ( GST Council Meeting ) 11 बजे शुरू होने जा रही है। इस मीटिंग में कारोबारियों को बड़ी राहतें मिल सकती है। बैठक में जीएसटी लेट फीस ( GST Late Fees ) से परेशान कारोबारियों को राहत मिलने के आसार हैं। वहीं बैठक में राज्यों को मुआवजा और कंपनसेशन सेस में ज्यादा फंड जुटाने पर भी चर्चा की जा सकती है। इससे पहले जीएसटी काउंसिल की मीटिंग लॉकडाउन करने से पहले की गई थी। जिसमें कोरोना वायरस की वजह से इकोनॉमी पर पडऩे वाले प्रभाव पर चर्चा हुई थी। आपको बता दें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ृ1.45 मिनट पर प्रेस ब्रीफ कर मीटिंग में होने वाली निर्णयों के बारे में बताएंगी।

हो सकते हैं बड़े ऐलान
- बैठक में जीरो जीएसटी वाले कारोबारियों की लेट फीस पूरी तरह से माफ करने पर फैसला हो सकता है।
- बकाया जीएसटी वालों को प्रति रिटर्न-प्रति महीने सिर्फ 500 रपए लेट फीस लगाई जा सकती है।
- 1 जुलाई से 30 सितम्बर के बीच रिटर्न भरने और लेट फीस जमा करने का मौका मिल सकता है।
- कोरोना संकट से केंद्र और राज्यों की कमाई घटने पर विचार कर सकते हैं और कंपनसेशन सेस फंड में रेवेन्यू जुटाने के उपायों पर चर्चा हो सकती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MNPCKH

No comments

Powered by Blogger.