Header Ads

IATA का अनुमान, Aviation Sector को ग्लोबली होगा 84.3 अरब डॉलर का नुकसान

नई दिल्ली। इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ( International Air Transport Association ) के अनुसार 2020 में ग्लोबल लेवल पर एविएशन कंपनियों को 84.3 अरब डॉलर का नुकसान हो सकता है। ग्लोबल एयर ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री ( Global Air Transport Industry ) के लिए आईएटीए ( IATA ) के वित्तीय परिदृश्य के अनुसार, विमानन कंपनियों को 2020 में 84.3 अरब डॉलर का नुकसान हो सकता है। एविएशन इंडस्ट्री का राजस्व ( Aviation Industry Revenue ) 2019 के 838 अरब डॉलर से 50 प्रतिशत गिरकर 419 डॉलर पर आ सकता है। अनुमान में कहा गया है कि 2021 में नुकसान 15.8 अरब डॉलर हो सकता है, क्योंकि राजस्व बढ़कर 598 अरब डॉलर पहुंच सकता है।

Banking और Pharma Sector में तेजी की बदौलत Sensex 34 हजार अंकों के पार, Nifty 10 हजार अंकों पर कायम

औसतन 23 करोड़ डॉलर का नुकसान
आईएटीए के महानिदेशक और सीईओ अलेक्जेंडर डी जुनिएक ने एक बयान में कहा कि 2020 एविएशन हिस्ट्री का सबसे बुरा साल होने जा रहा है। इस साल उद्योग को प्रतिदिन औसतन 23 करोड़ डॉलर का नुकसान होगा। कुल नुकसान 84.3 अरब डॉलर होगा। जुनिएक ने कहा कि इसका अर्थ यह कि इस वर्ष अनुमानित 2.2 अरब यात्रियों के आधार पर विमानन कंपनियों को 37.54 डॉलर प्रति यात्री नुकसान होगा। इसलिए सरकारी वित्तीय राहत जरूरी है, क्योंकि विमानन कंपियां नकदी संकट से जूझ रही हैं।

इससे बुरा दौर नहीं आने वाला
उनके अनुसार, चूंकि कोविड-19 का दूसरा तथा अधिक नुकसानदायक दौर नहीं आने वाला है, लिहाजा यातायात की सबसे बुरी स्थिति संभवत: समाप्त हो चुकी है। मौजूदा समय में आईएटीए कोई 290 विमानन कंपनियों का प्रतिनिधित्व करता है, जो वैश्विक हवाई यातायात का 82 प्रतिशत हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ATRE9q

No comments

Powered by Blogger.