WEBINAR के बाद अब आनंद महिन्द्रा ने दी LOCKDOWN शब्द इस्तेमाल न करने की सलाह, tweet वायरल
नई दिल्ली: आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) अपने ट्वीट (Tweet) की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं । देश फिलहाल लॉकडाउन के दौर से गुजर रहा है जो कई बार बढ़ चुका है । इसी सिलसिले में ट्वीट करते हुए आनंद ने कहा ( anand mahindra tweets ) है कि लॉकडाउन ( lockdown ) शब्द एक निश्चित समय सीमा तक इस्तेमाल किया जा सकता है। दरअसल परिभाषा के हिसाब से भी देखा जाए तो ये एक निश्चित समय के लिए होता है। इस शब्द की सेल्फ लाइफ काफी छोटी होती है। शायद हमें आगे बढ़ने के लिए एक नए वैकल्पिक शब्द की जरूरत है। इसके बाद उन्होने ‘’Unlock 1.0 ?’’ लिखा, जिसका साफ मतलब है कि वो चाहते हैं कि हम लॉकडाउन 5 या 6 कहने की जगह अब से unlock शब्द का इस्तेमाल करें।
आनंद महिन्द्रा के इस ट्वीट को आप नीचे पढ़ सकते हैं।
आनंद का ये ट्वीट वायरल हो गया। और सोशल मीडिया पर लोग इसे फॉर्वर्ड कर रह हैं। एक यूजर ने इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए कहा, कि सच में सर आजकल covid19 से ज्यादा डर 'वेबिनार' से लगने लगा है। इससे अच्छा तो ऑफिस जाकर काम करना था
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ciqQwg
Post a Comment