Header Ads

Unlock 1.0 : June में खुलेंगे Shopping Mall, Metro Train, Salon, जानिए सरकार ने क्या उठाए कदम

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ( Modi Govt ) ने देश को लॉकडाउन से अनलॉक करने की ओर पहला कदम बढ़ा दिया है। गृह मंत्रालय की ओर से गाइडलाइंस ( MHA Guidlines ) भी जारी कर दी है। होम मिनिस्ट्री की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार कंटेनमेंट जोन ( Containment Zone ) में अभी लॉकडाउन जारी रहेगा, लेकिन इसे अनलॉक 3 फेज में किया जाएगा। वहीं नाइट क्फ्र्यू ( Night Curfew ) के समय को कम कर दिया गया है। अनलॉक की सभी पूरे जून महीने के लिए लागू रहेंगी। आइए आपको भी बताते कि अनलॉक की गाइडलाइंस ( Unlock Guidlines ) में किस किस तरह की छूट दी गई है...

Modi Govt @ 2.0: मोदी सरकार की सत्ता के एक साल पूरे होने तक बाजार निवेशकों के 27 लाख करोड़ डूबे

नाइट कफ्र्यू के समय को किया कम
- नाइट कफ्र्यू जारी रखा गया है बस इसके समय को कम कर दिया गया है।
- जरूरी सामान के लिए कफ्र्यू लागू नहीं होगा।
- रात को 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कफ्र्यू रहेगा।
- अभी तक नाइट कफ्र्यू शाम 7 से सुबह 7 बजे तक था।
- स्कूल-कॉलेज और एजुकेशनल इंस्टीट्यूट खोलने का निर्णय बाद में लिया जाएगा।

Gold/Silver Price : 9 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंची चांदी, विदेशी बाजारों में भी बढ़ी चमक

शर्तों के साथ खुलेंगे धार्मिक स्थल
- इस बार धार्मिक स्थलों को खोलने का फैसला हुआ है।
- देश में मॉल्स को फेज वाइज खोला जाएगा, कई राज्यों की ओर से डिमांड की जा रही थी।
- सेकंड फेज यानी जुलाई में स्कूल और कॉलेजों को खोला जा सकता है।
- 8 जून से रेस्टोरेंट और होटल खोलने का डिसिजन लिया गया है।
- धार्मिक स्थलों और सैलून खोलने के बाद शर्तों का पालन करना होगा।

Finance Minister का स्पष्ट संदेश, औने-पौने दाम में नहीं बिकेंगी भारतीय कंपनियां

स्टेट टूट स्टेट हो सकेगा ट्रैवल
- अब एक से दूसरे राज्य में जाने पर से बैन हटाया जाएगा।
- एक स्टेट में एक जिले से दूसरे जिलों में भी ट्रैवल किया जा सकेगा।
- ट्रैवल खोलने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा।
- कहीं भी जाने के लिए पास या परमीशन की जरुरत नहीं होगी।

Airtel Master Card Deal : Farmers और MSMEs को Loan देगा Payment Bank

मैट्रो सेवाएं होंगी चालू
- इस बार स्टेट गवर्नमेंट को ज्यादा पॉवरफुल बनाया गया है।
- स्टेट गवर्नमेंट इस बात का फैसला करेंगी कि बसें और मेट्रो सेवाओं को कैसे और कब शुरू किया जाए।
- केंद्र सरकार की ओर से सभी तरह के प्रतिबंध हटा लिए गए हैं।
- राज्य सरकार अपने स्तर पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर बैन लगा सकती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3dhhPoB

No comments

Powered by Blogger.