Header Ads

Gold Rate Today : ट्रंप के बयान से Gold 46 हजार के पार, आज भी देखने को मिल सकती है तेजी

नई दिल्ली। गुरुवार को विदेशों सहित भारत में सोने के दाम ( Gold Rate Today ) में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। वास्तव में यह तेजी एक बार फिर से अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( American President Donald Trump ) के चीन के खिलाफ बयान देने के बाद पैदा हुई टेंशन के कारण देखने को मिली। जिसकी वजह से न्यूयॉर्क में सोना एक बार फिर से 1700 डॉलर प्रति प्रति ओंस के पार चला गया। वहीं भारत वायदा बाजार में सोने के दाम ( Gold Price Today ) में 700 रुपए प्रति दस ग्राम से भी ज्यादा तेजी के साथ 46 हजार के पार चला गया। जानकारों की मानें तो शुक्रवार को भी भारतीय वायदा बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है और सोना 46500 रुपए के स्तर को पार कर सकता है। ऐसा सिर्फ विदेशी संकेतों के कारण देखने को मिल सकता है। आइए आपको भी बताते हैं कि गुरुवार को सोने के दाम में किस तरह से की तेजी देखने को मिली है।

सोना 46 हजार रुपए के पार
गुरुवार को भारतीय वायदा बाजार सोना 46 हजार के पार चला गया। रात 11 बजकर 30 मिनट पर वायदा बाजार बंद होने के बाद जून अनुबंध सोना 794 रुपए प्रति दस ग्राम की बढ़त के साथ 46165 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। जबकि गुरुवार को सोना महज 40 रुपए की बढ़त के साथ 45430 रुपए पर खुला था और दिनभर के कारोबार में 46209 रुपए प्रति दस ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंचा था। वहीं जुलाई अनुबंध चांदी की बात की बात करें तो जबरदस्त तेजी देखने को मिली। गुरुवार रात बाजार बंद होने के बाद चांदी 1257 रुपए की तेजी के साथ 43102 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। जबकि गुरुवार को बाजार खुलने के बाद चांदी महज 5 रुपए की गिरावट के साथ 41840 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुली थी और कारोबारी सत्र के दौरान 43188 रुपए प्रति किलोग्राम के उच्च स्तर पर पहुंची।

विदेशी बाजारों 1700 डॉलर के पार सोना
बात विदेशी बाजारों की करें तो ग्लोबल टेंशन और चीन अमरीका के बीच ट्रेड वॉर की आहट की वजह से न्यूयॉर्क, लंदन और यूरोप के बाजारों में सोने ने बड़ी छलांग लगाई। न्यूयॉर्क के बाजारों में सोना 1690 डॉलर से सोला 1730 डॉलर पर पर पहुंच गया है। वहीं लंदन के बाजार में सोने की कीमत 1,386.72 पाउंड प्रति ओंस पहुंच गई है। वहीं बात चांदी की करें तो कॉमेक्स पर चांदी की कीमत 15.78 डॉलर पर कारोबार कर रही है। और लंदन में चांदी 12.43 पाउंड प्रति ओंस पर मौजूद है।

क्या कहते हैं जानकार
जानकारों की मानें तो अमरीकी और चीन टेंशन के कारण सोने के दाम में तेजी देखने को मिली है। डोनाल्ड ट्रंप की ओर से आए बयान के अनुसार उन्होंने चीन को सभी मामलों खासकर कोरोना को लेकर स्पष्ट रहने को कहा है। इससे पहले अमरीका ने चीन पर सीमा शुल्क लगाने की बात कहकर मंदी के दौर में एक और ट्रेड वॉर छेडऩे के स्पष्ट संकेत दिए थे। जानकारों के अनुसार इन्हीं ग्लोबल संकेतों के कारण शुक्रवार यानी आज भी सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है। भारत में सोना 46,500 रुपए प्रति दस ग्राम के लेवल पर रहने का अनुमान है।

देश के विभिन्न शहरों सोने के अनुमानित दाम

शहर सोने के दाम ( रुपया प्रति दस ग्राम )
दिल्ली 46,460
अहमदाबाद 45,900
बंगलूरू 46,080
चंडीगढ़ 46,300
चेन्नई 46,900
हैदराबाद 46,900
कोलकाता 46,450
मुंबई 45,700
पुणे 45,700
लखनऊ 46,460
सूरत 45,900
नागपुर 45,700
वडोदरा 45,900
जयपुर 46,460
भुवनेश्वर 46,900
पटना 45,700
नासिक 45,700
मैसूर 46,080


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2SM7l8w

No comments

Powered by Blogger.