Header Ads

जानिए Coronavirus Lockdown 3 में कितने हो गए हैं सोने के दाम, चांदी कितनी हो गई है कीमती

नई दिल्ली। जब से देश में कोरोना वायरस लॉकडाउन ( Coronavirus Lockdown ) हुआ है। तब से सोने और चांदी की कीमत ( Gold And Silver Price ) में तेजी का माहौल बना हुआ है। भले ही देश के सभी राज्यों में सर्राफा बाजार बंद हों लेकिन सोने और चांदी की कीमतों में रोजाना बदलाव देखने को मिल रहे हैं। वहीं वायदा बाजार में भी लगातार तेजी और गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है। अगर बात बुधवार की करें तो अभी देश के राज्यों के सर्राफा बाजारों की ओर से सोने और चांदी की कीमतों भी बदलाव देखने को मिले हैं। वायदा बाजार की बात करें तो वायदा बाजारों में सोने के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price: Coronavirus Lockdown 3 का तीसरा दिन, जानिए आपके शहर में कितने हो गए दाम

सोना हुआ सस्ता
भारतीय वायदा बाजार में जून अनुबंध सोना 76 रुपए की गिरावट के साथ 45675 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ कारोबार कर रहे हैं। जबकि आज सोना 45641.00 रुपए पर खुला था। जबकि मंगलवार रात को कारोबार बंद होने के दौरान सोने के दाम 45751 रुपए प्रति दस ग्राम पर थे। वहीं दूसरी ओर जुलाई अनुबंध चांदी 154 रुपए की तेजी के साथ 42050 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। जबकि आज कारोबार शुरू होने के दौरान चांदी 42290 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुली थी। जबकि मंगलवार रात चांदी के दाम 41896 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुए थे।

देश के महानगरों में सोने और चांदी की कीमत
बात 6 मई 2020 में देश के अलग-अलग राज्यों में सोने और चांदी की कीमतों की बात करें तो देश की राजधानी में 24 कैरेट सोने के दाम 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 46,250 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए हैं। वहीं अहमदाबाद में 45,800, 46,600, कोलकाता 46,250, मुंबई 45,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए हैं। वहीं बात चांदी की करें तो पूरे देश में 6 मई को चांदी की कीमत 41,300 रुपए पर आ गए हैं। जानकारों की मानें तो सोने और चांदी की कीमतों पर असर विदेशी बाजारों की वजह से पड़ता है।

देश के प्रमुख शहरों में सोने के दाम

शहर सोने के दाम ( रुपया प्रति दस ग्राम )
दिल्ली 46,250
अहमदाबाद 45,800
बंगलूरू 45,860
चंडीगढ़ 46,250
चेन्नई 46,600
हैदराबाद 46,600
कोलकाता 46,250
मुंबई 45,400
पुणे 45,400
लखनउ 46,250
सूरत 45,800
नागपुर 45,400
वडोदरा 45,800
जयपुर 46,250
भुवनेश्वर 46,600
पटना 45,400
नासिक 45,400
मैसूर 45,860


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3cdgAGA

No comments

Powered by Blogger.