केविन पीटरसन ने केसरिक विलियम्स को बताया था साधारण गेंदबाज अब मिला उन्हें यह मुंहतोड़ जवाब
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केसरिक विलियम्स क्रिकेट के मैदान पर विकेट लेने के बाद अपने अनोखे अंदाज में जश्न मनाने के लिए मशहूर हैं लेकिन पिछले साल भारतीय कप्तान कप्तान विराट कोहली ने उनकी गेंदबाजी पर कुछ बेहतरीन करारा शॉट जड़कर विलियम्स को उन्हीं अंदाज में जवाब दिया था। दोनों के खिलाड़ियों के बीच हुई छोटी सी तकरार उस समय में खूब चर्चा में रही थी।
इसके कुछ दिन बाद ही इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का ऑक्शन होने वाला था और क्रिकेट पंडितों ने वेस्टइंडीज के इस तेज गेंदबाज के लिए अपनी अलग-अलग राय बनानी शुरू कर दी थी।
इस संदर्भ में भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने विलियम्स को लेकर एक ट्वीट कर उन्होंने लिखा था कि, ''ऑक्शन में विलियम्स पर सभी फ्रेंचाइचियों की नजर रहेगी।''
Go for Kesrick Williams guys. Perfect bowler for IPL conditions. #IPLAuction
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) December 15, 2019
वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन मांजरेकर के इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते थे और उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ''मैं आपसे सहमत नहीं हूं। विलियम्स में कुछ भी खास नहीं सिवाय उसके जश्न मनाने के अंदाज को छोड़कर।''
Completely disagree. He’s not good enough! He has nothing special apart from his celebration...
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) December 15, 2019
हालांकि इस बात को हुए कई महीने बीत चुके हैं लेकिन अब वेस्टइंडीज के इस तेज गेंदबाज ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। विलियम्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट नेटवर्क 360 से बात करते हुए पीटरसन को इसका जवाब दिया है।
विलियम्स ने कहा, ''पीटरसन को हमेशा सुर्खियों में रहना पसंद है। इसमें कोई बुराई नहीं है लेकिन यह जरूरी है कि आप किस तरह से सुर्खियों में आ रहे हो। एक समय केपी के बारे में कोई बात नहीं करता था वह किसी के लिए महत्वपूर्ण नहीं था। वह पूरी तरह से गायब होते जा रहे थे तभी उन्होंने खुद को सबकी नजरों में लाने के लिए बयानबाजी शुरू कर दी।''
वहीं विलियम्स ने क्रिकेट के मैदान पर कोहली के बीच हुए तकरार को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, ''मैं कोहली से आगे नहीं निकल सकता क्योंकि वह एक बड़ा खिलाड़ी है लेकिन उस आदमी (पीटरसन) का क्या ? वह कोहली के बराबर भी नहीं है। उन्होंने बस अभी इसकी शुरुआत की है। वह मुझे उकसाना चाहते थे और चाहते थे कि मैं उस पर अपनी प्रतिक्रिया दूं।''
"KP likes the spotlight. He was off the map, and he wanted some reason to be on the map."@Kesrickwilliam1 responds to @KP24 's "not good enough" remark in response to @sanjaymanjrekar 's Tweet!
— International Cricket Network 360 - icn360 (@cricketnet360) May 16, 2020
Full video: https://t.co/ZXga8c95Rm#ICN360 #Kesrick #Williams #KevinPietersen pic.twitter.com/Iq3mB7C7lk
उन्होंने कहा, ''अगर मैं ट्विटर पर उन्हें जवाब देता तो फिर एक नया विवाद शुरू होता और एक बार फिर से वे स्पॉटलाइट में आते क्योंकि अभी केसरिक चर्चा में है। क्योंकि भारतीय टीम के कप्तान के साथ मेरा तकरार हुआ था। पीटरसन चाहते थे कि ट्विटर पर मैं इस विवाद में शामिल हो जाऊं ताकि वह फिर से सबकी नजरों में आ जाएं।''
हालांकि विलियम्स ने इस दौरान यह साफ कर दिया कि उनका मकसद पीटरसन को नीचा दिखाना नहीं है। उन्होंने कहा, ''मैं कभी भी इग्लैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी को नीचा नहीं दिखा सकता हूं। कभी-कभी आप खुद अपनी लड़ाई चुनते हैं लेकिन मैं पीटरसन के साथ कभी नहीं उलझना चाहता हूं।''
from India TV: sports Feed
Post a Comment