गेंद को नए तरीके से चमकाने वाले रूल के साथ 6 जून से ऑस्ट्रेलिया में होने जा रही है क्रिकेट की वापसी
कोरोनावायरस के कहर की वजह से अब तक पूरी दुनिया में कहीं भी क्रिकेट नहीं खेला रहा था, लेकिन अब धीरे-धीरे देश अपने यहां नए और सख्त नियमों के साथ क्रिकेट की वापसी करने को तैयार है। इस समय कई देश अपने अंतरराष्ट्रीय टूप पर चर्चा कर रहे हैं तो वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने यहां छह जून से डार्विन एवं जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के टी20 टूर्नामेंट को आयोजित करने का फैसला किया है। इस टूर्नामेंट में नए रूल के अनुसार खिलाड़ियों को लार या पसीने से गेंद को चमकाने की इजाजत नहीं होगी और डार्विन क्रिकेट प्रबंधन (डीसीएम) समूह गेंद को चमकाने के विभिन्न विकल्पों पर गौर कर रहा है जिसमें अंपायरों की मौजूदगी में वेक्स की पॉलिश लगाना भी शामिल है।
क्रिकेट.कॉम.एयू के अनुसार क्लबों को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से पहले कोविड-19 सुरक्षा आकलन योजना को पूरा करना होगा और इसे नार्दर्न टेरिटरी सरकार को सौंपना होगा और इसके बाद ही उन्हें खेलने की स्वीकृति होगी। डीसीएम अध्यक्ष लैकलन बेर्ड ने एबीसी ग्रैंडस्टैंड से कहा, ‘‘आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) नए तरीके खोजने के लिए दुनिया भर की क्रिकेट इकाइयों के साथ मिलकर काम कर रहा है।’’
उन्होंने कहा,‘‘हमें यकीन है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्पष्ट दिशानिर्देश मिलेंगे कि क्या करने की स्वीकृति होगी और क्या नहीं। विचार किया जा रहा है कि गेंद पर वेक्स पॉलिश लगाना क्या क्रिकेट में सामान्य चीज बन सकती है। या गेंद को चमकाया नहीं जाएगा। प्रकिया औपचारिक होगी जो अंपायरों की मौजूदगी में होगी।’’
ये भी पढ़ें - सचिन तेंदुलकर के बाद हरभजन सिंह ने फनी अंदाज में पूरा किया युवराज सिंह का चैलेंज
गेंद पर वेक्स का उपयोग आईसीसी के मोजूदा नियामों के खिलाफ है और वैश्विक संस्था ही इसके उपयोग की स्वीकृति दे सकती है। कोरोना वायरस महामारी के बीच हालांकि यह गेंद को चमकाने की सुरक्षित और साफ सुथरी प्रक्रिया है।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस और जोश हेजलवुड का मानना है कि अगर गेंद और बल्ले के बीच संतुलन रखना है तो लाल गेंद को चमकाना जरूरी है। गेंद निर्माता कंपनी कूकाबूरा ने पिछले महीन वेक्स लगाने के स्पंज का सुझाव दिया था। इसे अंपायर गेंद पर लगा सकते हैं या उनकी मौजूदगी में खिलाड़ी ऐसा कर सकते हैं।
(With PTI Inputs)
from India TV: sports Feed
Post a Comment