Header Ads

कुलदीप यादव ने बताया, इस वजह से कई बार कप्तान कोहली के साथ हो जाता है उनका झगड़ा

Kuldeep Yadav said, because of this, he gets into a feud with Captain Kohli many times Image Source : GETTY IMAGES

अधिकतर बार देखा गया है कि फुटबॉल फैन्स अपने फेवरेट खिलाड़ी को लेकर किसी से भी भिड़ जाते हैं। ऐसा ही कुछ कप्तान कोहली और कुलदीप यादव के साथ होता है। विराट कोहली कई बार इंटरव्यू में बता चुके हैं कि वह क्रिस्टियानो रोनाल्डो के कितने बड़े फैन है, वहीं चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव नेमार के फैन है। कोहली जहां रियल मेड्रिड को सपोर्ट करते हैं वहीं कुलदीप बार्सिलोना के फैन है। बता दें, रियल मेड्रिड और बार्सिलोना एक दूसरे कि चिर-प्रतिद्वंदी टीमें हैं।

क्रिकबज को दिए एक इंटरव्यू में कुलदीप ने बताया "2012 में मैंने अपना सबसे पहला फुटबॉल मैच ब्राजील और स्पेन के बीच देखा था। उस मैच में नेमार खेल रहा था और मैंने उसे पहली बार खेलता हुआ देखा। तब मुझे लगा यह शानदार खिलाड़ी है। तभी से वह मेरा फेवरेट खिलाड़ी है। कई लोग उसे पसंद नहीं करते। मैं और कोहली कई बार इस पर बहस करते रहते हैं क्योंकि वो रोनाल्डो के फैन है।"

कुलदीप ने आगे बताया "मेरा फेवरेट क्लब बार्सिलोना है। एक बार जब रोनाल्डो ने पुर्तगाल के लिए हैट्रिक लगाई थी तो कोहली मेरे पास आए और उसका वीडियो दिखाने लगे। उसी दिन शाम में जब मेस्सी ने हैट्रिक लगाई तो मैं उनके पास गया और बोला अब देखो इसे।"

ये भी पढ़ें - कोरोना के बाद मैदान में उतरने से पहले मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा ने रखी ये मांग

उल्लेखनीय है, इसी इंटरव्यू के दौरान कुलदीप ने अपने टेस्ट क्रिकेट के डेब्यू को भी याद किया था। इसे याद करते हुए उन्होंने कहा "जब मैं धर्मशाला में टेस्ट पदार्पण की बात याद करता हूं तो भावुक हो जाता हूं। मेरे लिए सबसे अहम बात यह थी कि मैं कैसे अच्छा प्रदर्शन करूंगा। मुझे मैच से पहले का दिन याद है। अनिल सर मेरे पास आए थे और उन्होंने मुझसे कहा था कि तुम कल खेल रहे हो, तुम्हें पांच विकेट लेने हैं।"

कुलदीप ने कहा, "मैं कुछ देर के लिए रुका, फिर मैंने कहा जी सर मैं पांच विकेट लूंगा। लक्ष्मण शिवरामाकृष्णनन सर ने मुझे मेरी टेस्ट कैप दी थी। उन्होंने मुझसे कुछ कहा था जो मैं पूरी तरह से भूल गया क्योंकि मैं उस समय पूरी तरह से ब्लैंक था।"

ये भी पढ़ें - एक नहीं, बल्कि तीन-तीन बार सुसाइड करना चाहते थे शमी! जानिए क्या थी वजह ?

चाइनामैन गेंदबाज ने कहा, "मैं काफी दबाव महसूस कर रहा था। मैं काफी नर्वस था। मुझे लगा था कि यह बड़ा मंच है। मैं यहां कैसा प्रदर्शन करूंगा। इसके बाद मैंने कुछ ओवर फेंके फिर मैं शांत हुआ। मैंने सोचा था कि मैं इसे रणजी ट्ऱॉफी मैच की तरह खेलूंगा।"



from India TV: sports Feed

No comments

Powered by Blogger.