Header Ads

ट्रेनिंग के लिए नोवाक जोकोविच को गलती से दी थी क्लब ने इजाजत, अब मांगी माफी

Novak Djokovic was mistakenly given permission for training by the club, now apologized Image Source : GETTY IMAGES

मैड्रिड। स्पेन में लॉकडाउन नियम तोड़कर नोवाक जोकोविच ने जिस क्लब में अभ्यास किया था, उस क्लब ने माफी मांगते हुए कहा है कि उसने गलती से सर्बिया के इस नंबर एक खिलाड़ी को अभ्यास की अनुमति दे दी थी। जोकोविच ने सोमवार को अपना अभ्यास का वीडियो डाला था। कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू लॉकडाउन में क्लब में अभ्यास करने की अनुमति नहीं है। 

जोकोविच ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला था जिसमें मारबेला शहर में एक टेनिस क्लब में वह दूसरे व्यक्ति के साथ खेल रहे हैं। सर्बिया के जोकोविच इसी शहर में रह रहे हैं। स्पेन ने सोमवार को लॉकडाउन में कुछ ढील दी है। 

कोरोना वायरस महामारी के फैलने के बाद से मार्च से यहां लॉकडाउन लागू है। अब पेशेवर खिलाड़ियों को अभ्यास पर लौटने की छूट है लेकिन खेल क्लब और स्टेडियम अगले हफ्ते तक बंद रखने के निर्देश हैं। 

ये भी पढ़ें - विश्व तीरंदाजी ने आंशिक बेरोजगारी के अंदर शामिल किए अपने 13 कर्मचारी

पुऐंते रोमानो मारबेला टेनिस क्लब ने एक बयान में कहा,‘‘हम माफी चाहते हैं कि नियम को ठीक से समझ नहीं पाये। इससे जोकोविच या किसी और को भी असुविधा हो सकती थी। हमें लगा था कि चार मई से सभी पेशेवर खिलाड़ी अभ्यास कर सकते हैं और इसी वजह से हमने अनुमति दे दी।’’



from India TV: sports Feed

No comments

Powered by Blogger.