Header Ads

पूर्व कप्तान वीरेन रासकुइन्हा ने अनुसार लॉकडाउन के बाद खिलाड़ियों के सामने होगी ये चुनौती

Former captain Viren Rasquinha said that the players will face this challenge after the lockdown  Image Source : GETTY IMAGES

चेन्नई। भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान वीरेन रासकुइन्हा ने मंगलवार को कहा कि खिलाड़ी जब कोरोना वायरस लॉकडाउन के समाप्त होने के बाद वापसी करेंगे तो उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती अपनी फिटनेस को बरकरार रखने की होगी। 

इस पूर्व ओलंपिक खिलाड़ी ने कहा,‘‘खिलाड़ी जब लॉकडाउन के बाद अभ्यास शुरू करेंगे तो उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती अपनी पुरानी फिटनेस को हासिल करना होगी। लंबे विश्राम से मांसपेशियों पर असर पड़ता है।’’ 

रासकुइन्हा ने टोक्यो ओलंपिक तक खिलाड़ियों के लिये खेल मनोवैज्ञानिक रखने की जरूरत भी बतायी। तोक्यो ओलंपिक को अभी एक साल के लिये स्थगित कर दिया गया है। 

ये भी पढ़ें - ऑनलाइन नेशन्स कप शतरंज टूर्नामेंट में शेष विश्व से हारा भारत

उन्होंने कहा,‘‘कुछ खिलाड़ियों को अपनी पुरानी स्थिति में लौटने के लिये खेल मनोवैज्ञानिक की मदद लेने की जरूरत भी पड़ सकती है।’’ 



from India TV: sports Feed

No comments

Powered by Blogger.