Header Ads

कोहली फ्लैट के नीचे गार्डन में दौड़ते नजर आए, वीडियो शेयर कर लिखा- काम करना ही जीने का तरीका

कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण खेल जगत के लगभग सभी टूर्नामेंट स्थगित किए जा चुके हैं। ऐसे में सभी खिलाड़ी घर में परिवार के साथ समय बिता रहे। भारतीय कप्तान विराट कोहली लॉकडाउन में भी अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रख रहे हैं। वे अपने फ्लैट के नीचे गार्डन में दौड़ लगा रहे हैं। कोहली ने रनिंग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

उन्होंने लिखा, ‘‘काम करना ही जीने का तरीका है। यह किसी प्रोफेशन की जरूरत नहीं.... पसंद आपकी है।’’ इस पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लिखा- मस्त भाई, लगे रहो। उनके इस वीडियो को सात लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।

कोहली लॉकडाउन के कारण मुंबई में रुके हैं

भारतीय कप्तान कोहलीपत्नी अनुष्का शर्मा के साथ लॉकडाउन की वजह से मार्च से ही मुंबई में हैं।उन्होंने 86 टेस्ट में 7240, 248 वनडे में 11867 और 81 टी-20 में 2794 रन हैं। भारतीय कप्तान के नाम आईपीएल के 177 मैच में 5412 रन हैं।

18 मई से भारतीय टीम का ट्रेनिंग सेशन शुरू होगा

देशभर में कोरोना की वजह से हालत खराब है। अकेले मुंबई में कोरोना के 16 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में 18 मई के बाद भी यहां लॉकडाउन में छूट मिलने की उम्मीद नहीं है। बीसीसीआई ने भी साफ किया है कि अगर मुंबई में लॉकडाउन में छूट नहीं मिलती है तो कोहली 18 मई के बाद टीम के ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली ने 86 टेस्ट में 7240, 248 वनडे में 11867 और 81 टी-20 में 2794 रन हैं। भारतीय कप्तान के नाम आईपीएल के 177 मैच में 5412 रन हैं। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar

No comments

Powered by Blogger.