सीरि ए क्लब चाहते हैं 13 जून से हो नए सीजन की शुरुआत
इटली के सीरि ए क्लब सरकार से मंजूरी मिलने पर 13 जून से प्रतियोगिता की वापसी चाहते हैं। लेगा सीरि ए ने बयान में कहा, ‘‘जहां तक खेल गतिविधियां फिर से शुरू करने का सवाल है तो सरकार के फैसलों और खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिये स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए 13 जून से चैंपियनशिप फिर से शुरू करने के संकेत दिये गये हैं।’’
इटली में कोरोना वायरस के कारण नौ मार्च से सभी तरह की खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी हैं। देश में इस महामारी के कारण 31,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है।
देश के सभी 20 शीर्ष क्लब प्रतियोगिता फिर से शुरू करके सत्र का समापन करने के पक्ष में हैं लेकिन यह पहला अवसर है जबकि तिथि भी निर्धारित की गयी है।
खेल मंत्री विन्सेंजो स्पैडाफोरा ने इटली की संसद में कहा कि उन्हें इटली फुटबॉल महासंघ के के अध्यक्ष गैब्रियल ग्रेविना का पत्र मिला है। उन्होंने कहा, ‘‘ग्रेविना ने मुझे बताया कि महासंघ ने तकनीकी और वैज्ञानिक समिति की सभी सिफारिशों का पालन किया है। महासंघ ने अपना प्रोटोकाल फिर से तैयार किया जिसके बाद 18 मई से समूह में अभ्यास करने की अनुमति मिली।’’
इटली की टीमों ने दो महीने के लॉकडाउन के बाद चार मई को व्यक्तिगत अभ्यास शुरू किया था जबकि अगले सोमवार से वह समूह में अभ्यास शुरू कर देंगी।
from India TV: sports Feed
Post a Comment