Header Ads

लॉकडाउन के दौरान देश के सभी खाताधारकों को मुफ्त में मिल रही हैं सर्विस

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस लॉकडाउन ( Coronavirus Lockdown ) की वजह से देश के लोगों के सामने आर्थिक संकट ( Economic Crisis ) है। यह संकट लॉकडाउन खत्म होने के बाद और ज्यादा गहराने का अनुमान लगाया जा रहा है। अभी हम सिर्फ लॉकडाउन के दौरान की ही बात करेंगे। जिसमें देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Finance Minister Nirmala Sitharaman ) और भारतीय रिजर्व बैंक ( reserve bank of india ) की ओर से कई घोषणाएं की हुई हैं। जिसके तहत बैंकों ने कुछ सर्विस पर ग्राहकों के इस्तेमाल करने पर मिलने चार्ज को पूरी से हटा दिया है। यानी वो तमाम सर्विस फ्री कर दी हैं। ताकि ग्राहक अपनी वित्तीय जरुरतों को आसानी से पूरा कर सकें। जिसके लिए उनपर ज्यादा बोझ ना पड़े और लोग अपने घरों में ही रहें। आइए आपको बताते हैं कि आखिर बैंकों की ओर स किन सर्विस को पूरी तरह से फ्री कर दिया है।

किसी भी बैंक के एटीएम से फ्री में निकालें रुपया
- अब किसी भी बैंक का खाताधारक किसी भी बैंक के एटीएम से कितनी ही बार 30 जून 2020 तक रुपया निकाल सकता है, उसे कोई चार्ज नहीं देना होगा।
- वैसे आरबीआई नियमों के अनुसार ग्राहकों को बैंकों से महीने में कम से कम 5 मुफ्त ट्रांजेक्‍शन की छूट मिलती है। उसके बाद आपको चार्ज देना होता है।
- बेंगलुरु, चेन्‍नई, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और नई दिल्‍ली जैसे महानगरों में रहने वाले लोगों को यह छूट महीने में कम से कम तीन मिलती हैं। बाकी जगहों पर यह सुविधा पांच ट्रांजेक्‍शन की होती हैं।

अकाउंट में मिनिमम बैलेंस ना रखने की घोषणा
- बचत खातों में न्यूनतम बैलेंस ना रखने पर लगने वाले चार्ज को भी खत्म कर दिया गया है, जो कि 30 जून 2020 तक जारी रहेगा।
- एसबीआई ने इसकी घोषणा करते हुए अपने 44.51 करोड़ ग्राहकों को बड़ा फायदा पहुंचाया है।
- एसबीआई ने सेविंग अकाउंट पर अपनी ब्याज दर को सपाट सालाना 3 फीसदी कर दिया है।

ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को किया फ्री
- पंजाब नेशनल बैंक ने इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ट्रांजेक्शन पर लगने वाले आईएमपीएस चार्ज को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है।
- बैंक के कस्टमर्स रोजाना 50,000 रुपए के ट्रांसफर पर कोई चार्ज नहीं देंगे।
- इससे पहले ग्राहकों को आईएमपीएस चार्ज के तौर पर 5 रुपए + जीएसटी देना पड़ता था।
- भारतीय स्टेट बैंक ने भी योनो ऐप, मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग पर लगने वाले आईएमपीएस चार्ज को 1 अगस्त 2019 से खत्म कर दिया था।

लोन मोरेटोरियम की सुविधा
- भारतीय रिजर्व बैंक ने लोन ईएमआई पर तीने महीने का मोरेटोरियम दिया है।
- लोन ईएमआई पर राहत का फैसला 1 मार्च से 31 मई, 2020 के बीच पडऩे वाली सभी किस्तों पर लागू है।
- ग्राहकों ने जितने समय के लिए मोरेटोरियम का समय चुना है, उस समय का ब्याज जून में एक ही बार में दिया जा सकता है।
- ब्याज दर को बकाया राशि में जोड़कर ईएमआई को बढ़ाया जा सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2VDUc3b

No comments

Powered by Blogger.