Header Ads

न्यूयोर्क के सबसे बड़े अस्पताल में कोरोना संक्रमितों की मौत अन्य बीमारियों से भी

कोरोना वायरस के गंभीर संक्रमण के कारण अस्पतालों में भर्ती हुए न्यूयॉर्क के 88 फीसदी रोगियों ने वेंटिलेटर पर आने के बाद दम तोड़ दिया, वह भी न्यूयॉर्क के सबसे बड़े अस्पतालों के आधुनिक उपकरणों से लैस गहन चिकित्साइकाई केन्द्रों में। मार्च में संक्रमितों के विस्फोट के बाद वेंटिलेटर्स को जीवन रक्षक उपकरण के तहत अनिवार्य मानकर सुमचित व्यवस्था की गई। लेकिन बावजूद इसके न्यूयॉर्क की सबसे बड़ी स्वास्थ्य प्रणाली के बारे में पत्रिका जामा में प्रकाशित एक रिपोर्ट में शोधकर्ताओं ने पाया कि अस्पताल में भर्ती ऐसे 20 फीसदी रोगियों की मृत्यु हो गई। जबकि वेंटिलेटर पर लेटे रोगियों के लिए यह संख्या और भी गंभीर है।

न्यूयोर्क के सबसे बड़े अस्पताल में कोरोना संक्रमितों की मौत अन्य बीमारियों से भी

अध्ययन में ट्रैक किए गए वेंटिलेटर पर 320 कोविड-19 रोगियों में से 60 से 70 फीसदी रोगियों की मृत्यु हो गई। शोधकर्ताओं ने 1 मार्च से 4 अप्रैल के बीच कोविड-19 से संक्रमित 12 बड़े अस्पतालों के 5700 रोगियों के इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकॉर्ड को देखकर उसका विश्लेषण किया था। इन मरने वाले रोगियों में 60 फीसदी पुरुष और 40 फीसदी महिलाए ंथीं जिनकी औसत आयु 63 वर्ष थी। रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि इन मरने वालों में 57 प्रतिशत को उच्च रक्तचाप, 1 प्रतिशत को मोटापा और 34 प्रतिशत को मधुमेह था।

न्यूयोर्क के सबसे बड़े अस्पताल में कोरोना संक्रमितों की मौत अन्य बीमारियों से भी

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2S7X46y

No comments

Powered by Blogger.