Header Ads

मजबूती के साथ हुई शेयर बाजार की शुरूआत, ऑटो और फार्मा सेक्टर में मुनाफावसूली

नई दिल्ली। शुक्रवार को अमरीकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे। वहीं आज एशियाई बाजारों में भी मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। वहीं देश में आज कुछ पाबंदियों के साथ कुछ सेक्टर्स से लॉकडाउन को हटाया गया है। इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से ऑयल कंपनियों में गिरावट देखने को मिल रही है। इन्हीं कारणों की वजह से आज सेंसेक्स और निफ्टी में थोड़ी तेजी देखने को मिल रही है। तेजी के मुख्य कारणों में एचडीएफसी में बढिय़ा एक्शन और आईटी सेक्टर में मजबूती भी बड़ी वजह है। छोटी और मझौली अच्छा कारोबार देखने को मिल मिल रहा है।

यह भी पढ़ेंः- सरकार ने एयरलाइंस कंपनियों को टिकट बुकिंग बंद करने के दिए आदेश

शेयर बाजार हरे निशान पर
आज शेयर बाजार हरे निशान पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 249.49 अंकों की बढ़त के साथ 31838.21 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 62.70 अंकों की बढ़त के साथ 9329.45 अंकों पर कारोबार कर रहा है। छोटी और मझौली कंपनियों के इंडेक्स की बात करें तो बीएसई मिडकैप 120 और बीएसई स्मॉलकैप 144 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रही है।

यह भी पढ़ेंः- कोरोना की वजह से Hospitality industry में लगभग 4 करोड़ नौकरियों पर संकट

आईटी और बैंकिंग सेक्टर में तेजी
आज सेक्टोरल इंडेक्स में थोड़ा मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। आईटी और बैंकिंग सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है। आईटी 221 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बैंक एक्सचेंज 195 अंकों की बढ़त पर है। कैपिटल गुड्स 124 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं टेक सेक्टर करीब 70 अंकों की तेजी दिखा रहा है। दूसरी ओर एफएमसीजी में 75 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। फार्मा 28 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। मेटल और ऑयल सेक्टर में भी दबाव देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ेंः- छूट का लाभ देने के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म में सीबीडीटी ने किए बदलाव

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
आज बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो एचडीएफसी के शेयरों में 4 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। इंफोसिस 3 फीसदी और बीपीसीएल के शेयरों में 1.24 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। कोटक बैंक और एचसीएल टेक क्रमश: 1.23 और 1.09 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पॉवर ग्रिड के शेयरों में 3.19 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। एक्सिस बैंक 2.88 फीसदी, आयशर मोटर्स 2.64 फीसदी, इंफ्राटेल 2.47 फीसदी और गेल के शेयरों में 2.45 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2xAEm0i

No comments

Powered by Blogger.