शोएब अख्तर की हाजिर जवाबी के कायल हुए सुनील गावस्कर, कह दी यह बड़ी बात
कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरी दुनिया में एक तरफ क्रिकेट आयोजन पूरी तरह से ठप्प पड़ चुके हैं वहीं दूसरी ओर भारत-पाकिस्तान के कुछ दिग्गज अपनी बयानबाजी के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने युट्यूब चैनल पर भारत-पाक के बीच बायलेटरल सीरीज की वकालत की थी जिससे की कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की मदद के लिए फंड इकट्ठा की जा सके।
इस पर भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान के रमीज राजा के साथ बात चीत में कहा था कि मौजूदा समय में लाहौर में बर्फबारी हो सकती है इसकी अधिक संभावना है, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होना मुमकिन नहीं है। यह बेहतर है कि दोनों ही टीमें विश्व कप और आईसीसी के टूर्नामेंट में एक-दूसरे भिड़ते रहे।
गावस्कर के इस बयान पर शोएब अख्तर ने एक बार फिर से अपनी बात रखते हुए मजाकिया अंदाज मे एक ट्वीट कर लिखा, ''सनी भाई, हमारे यहां लाहौर में पिछले साल ही बर्फबारी हुई थी ऐसे में आप समझ सकते हैं कुछ असंभव नहीं है।''
यह भी पढ़ें- 'पाकिस्तान दौरे पर बालाजी ने लोकप्रियता के मामलें में इमरान खान को छोड़ दिया था पीछे'
शोएब अख्तर के इस ट्वीट के बाद गावास्कर ने भी उनके हाजिर जवाबी की सराहना की।
गावस्कर ने मिड डे के स्ट्रेट ड्राइव कॉलम में लिखा, ''मैं सभी पूर्व क्रिकेटरों से अनुरोध करता हूं कि इस समय जब कि किसी तरह का क्रिकेट नहीं हो रहा है आपस में एक दूसरे साथ अपनी पूरानी यादों को साझा करें, मैं ऐसा कर रहा हूं।''
यह भी पढ़ें- शोएब अख्तर ने 2003 विश्व कप में सचिन की बल्लेबाजी को किया याद कहा, 'भारत की खुशी के लिए मैं रोज ऐसा कर सकता हूं'
उन्होंने कहा, '' इन दिनों मेरे लिए यह मुश्किल हैं कि मैं किससे बात करूं और किससे नहीं, हाल ही में मैंने रमीज राजा से बात की थी मुझे बहुत मजा आया था लेकिन शोएब अख्तर के साथ मुझे और भी मजा आया जिस तरह से उन्होंने ट्विटर पर मेरे बर्फबारी वाले बयान पर अपनी बात रखी।''
गावस्कर ने कहा, ''भारत-पाक बायलेटरल सीरीज वाले मेरे बयान पर अख्तर ने शानदार तरीके से जवाब दिया। एक तेज गेंदबाज होने के साथ इतना अच्छा हाजिर जवाब होना बहुत ही बेहतरीन है। मुझे अच्छा लगा।''
from India TV: sports Feed
Post a Comment