Header Ads

कार्तिक आर्यन ने यू-ट्यूब पर लॉन्च की नई सीरीज 'कोकी पूछेगा', कोरोना फाइटर्स और वॉरियर्स बनेंगे मेहमान

कोविड -19 के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए, कार्तिक आर्यन अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल- 'कार्तिक आर्यन- बेबी स्टेप्स' पर एक नया शो लेकर आ रहे है। इस सीरीज को 'कोकी पूछेगा' नाम दिया गया है। यह कार्तिक का निकनेम है और सोशल मीडिया पर उन्हें फैन्स इस नाम से पुकारते हैं । इस सीरीज में कार्तिक कोरोना वॉरियर्स जैसे डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और उन लोगों का इंटरव्यू करेंगे जो घातक वायरस COVID - 19 से लड़ चुके हैं और उसे हराकर जीवित भी हैं।

जागरूकता फैलाना है मकसद: इस नई सीरीज के बारे में बात करते हुए, कार्तिक कहते हैं, "जब से COVID-19 फैला है तभी से, वायरस के बारे में लोगों को बहुत गलत जानकारी है। मैंने सोचा कि स्पष्टता होनी चाहिए और उन लोगों से बात करनी चाहिए जिन्होंने वायरस से लड़ाई लड़ी है। और यह कोरोनोवायरस के बारे में नहीं है, लोगों को यह जानने और समझने के लिए भी है कि इस वायरस को हम कैसे भगाएंगे। हमारे देश में सेवा करने वाले डॉक्टर, पुलिसकर्मी और हर कोई हमारे लिए दिन-रात काम कर रहा है। एक अभिनेता के रूप में मैंने यह सोचा कि इस सवेंदनशील बात को बड़े माध्यम से कर सकता हूं। मेरा शो कुछ भी नहीं है, लेकिन यह हर भारतीय से बात करने के लिए है , सुरक्षा के बारे में इन इंटरव्यूज के माध्यम से हम हर घर तक पहुंचें और इस समय में सही सावधानियां ली जाएं, बस यही कोशिश है।'

मोनोलॉग और रैप भी हुए हिट: कार्तिक इस वैश्विक महामारी के दौरान समय-समय पर जागरूकता फ़ैलाने के लिए #CoronaStopKaroNa मोनोलॉग और रैप लेकर आए उनके इस जागरूकता अभियान की तारीफ पीएम मोदी ने भी की। इतना ही नहीं इस महामारी से लड़ने के लिए कार्तिक ने पीएम केयर रिलीफ फंड में 1 करोड़ की राशि डोनेट की। कार्तिक के इस सीरीज का प्रीमियर 11 अप्रैल को उनके यूट्यूब चैनल पर हो गया और सीरीज की पहली अतिथि सुमिति सिंह हैं, जो कि भारत के कोरोना रोगियों में से एक थी और वह कोरोना से बचने में सफल हुई हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kartik Aaryan launches new series 'Koki poochega' on YouTube, Corona Fighters and Warriors to be guests


from Dainik Bhaskar

No comments

Powered by Blogger.