बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिए संकेत, रद्द हो सकता है आईपीएल का 13वां सीजन
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-13 की शुरुआत पिछले महीने 29 मार्च को होनी थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण के इस बड़े टूर्नामेंट को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया। इसके कुछ दिन बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन की घोषणा कर दी जिसके बाद मानों सबकुछ थम सा गया है।
ऐसे में जब बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली से आईपीएल सीजन-13 को स्थगित करने के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि यह बहुत ही मुश्किल है कि हम इस लीग को टाल दें।
'इंडियन एक्सप्रेस' को दिन एक इंटरव्यू में गांगुली ने कहा, ''हम स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। अभी हम कुछ नहीं कह सकते हैं और ना ही कहने की स्थिति में हैं। एयरपोर्ट बंद है, लोग अपने घर में फंसे हुए हैं, दफ्तर बंद है कोई कहीं भी आ-जा नहीं सकता है। और मुझे लग रहा है कि मई के मध्य तक ऐसा ही चलने वाला है।''
गांगुली ने कहा कि इस माहौल में कुछ भी करना खेल के पक्ष में नहीं है। उन्होंने कहा, ''आप खिलाड़ियों को कहां से लओगे, खिलाड़ी कैसे यात्रा करेंगे, अभी बस इतना कहा जा सकता है कि दुनिया के किसी भी खेल के लिए यह सही समय नहीं है, आईपीएल को भी भूल जाइए।''
इसके साथ ही पूर्व भारतीय कप्तान कहा कि हो सकता है सोमवार को बीसीसीआई अधिकारियों के साथ मिलकर आईपीएल के भविष्य को लेकर कुछ अहम एलान किया जा सकता है।
आखिर में गांगुली ने कहा, ''मैं सोमवार को ही बीसीसीआई अधिकारियों के साथ मिलकर इस पर कोई फैसला लुंगा। लेकिन मेरा मानना है कि इस महामारी के कारण जब जन-जीवन पूरी से ठहर चुका है ऐसे में खेल का आयोजन कैसे किया जा सकता है।''
from India TV: sports Feed
Post a Comment